₹100 से सस्ते इस डिफेंस शेयर में होगी तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने लगाया दांव, मिल सकता है 33% रिटर्न
BEL Share Price: बजट 2023 में रक्षा बजट में 69,000 करोड़ रुपये का इजाफा किया गया है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है.
भारत का रक्षा बजट 69 हजार करोड़ रुपये बढ़कर 5.94 लाख करोड़ रुपये हो गया. (File Photo)
भारत का रक्षा बजट 69 हजार करोड़ रुपये बढ़कर 5.94 लाख करोड़ रुपये हो गया. (File Photo)
BEL Share Price: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में रक्षा बजट में 69,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की. भारत का रक्षा बजट 69 हजार करोड़ रुपये बढ़कर 5.94 लाख करोड़ रुपये हो गया. डिफेंस बजट में बढ़ोतरी से डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) को फायदा मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है.
शेयरखान ने दिया 120 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर पर Buy की रेटिंग दी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 120 रुपये का दिया है. यह टारगेट अगले 12 महीने के लिए है. दिसंबर 2022 के अंत में कंपनी का ऑर्डर बैकलॉग 50,116 करोड़ रुपये का था. नए ऑर्डर की संभावनाएं हैं. स्वदेशीकरण में बढ़ोतरी, नॉन-डिफेंस/निर्यात में ग्रोथ, मजबूत मैन्युफैक्चरिंग और R&D आधार, रिटर्न रेश्यो में सुधार के साथ मजबूत बैलेंस शीट की वजह से शेयर में निवेश किया जा सकता है. 3 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 93.80 रुपये रहा. निवेशकों को शेयर में आगे 28% से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- ग्रेजुएशन के बाद 2 महीने का किया कोर्स, हर साल ₹15 लाख की कर रहे कमाई
ICICI सिक्योरिटीज- 125 रुपये का टारगेट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने BEL के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 125 रुपये का रखा है. 3 फरवरी 2023 को शेयर 93.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस शेयर में निवेशकों 12 महीने में 33% से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज ने कहा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस सेक्टर का एक लार्जकैप कंपनी है. इसका मार्केट कैप 68,565.73 करोड़ रुपये है.
BEL का कैसा रहा नतीजा?
Q3FY23 में Bharat Electronics का नतीजा मिला-जुला रहा. PAT 2.6% उछाल के साथ 598.8 करोड़ रुपये रहा. वेन्यू 11.8 फीसदी के उछाल के साथ 4131 करोड़ रुपए रहा. यह अनुमान के अनुरूप रहा. EBITDA मार्जिन 160 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 20.7% रहा.
ये भी पढ़ें- मधुमक्खी पालन का करते हैं बिजनेस तो जल्द कर लें ये काम, वरना होगा बड़ा नुकसान
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:56 AM IST