नौकरी की है तलाश तो ध्यान दें! सिर्फ ट्वीट ही नहीं, जॉब ढूंढने के काम भी आएगा X, Elon Musk ने कर ली तैयारी
X (Twitter) Jobs: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X बहुत जल्द आपके लिए नौकरी ढूंढने का काम भी करेगा. जानिए क्या है ये नया फीचर.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
X (Twitter) Jobs: पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (पूर्व में ट्विटर) अब सिर्फ ट्वीट करने के ही काम नहीं आएगा, बल्कि अब ये आपको नौकरी ढूंढ कर भी देगी. यूजर्स अब X प्लेटफॉर्म पर भी सीधे नौकरी ढूंढ सकेंगे. X से जुड़े न्यूज को कवर करने वाले @Xdaily ने पोस्ट कर बताया कि एलन मस्क ने इसके लिए तैयारी कर ली है. Elon Musk की AI कंपनी @Xhiring के माध्यम से अपने पेज पर नौकरी लिस्टिंग पोस्ट करना शुरू कर दिया है. हालांकि ये अभी केवल वेब और US में ही दिखाई दे रहा है.
यूजर्स ने दिया रिएक्शन
एक यूजर्स ने X से पूछा, "लेकिन हम कैसे जानेंगे कि कौन भर्ती कर रहा है?" जॉब-मैचिंग प्लेटफॉर्म लास्की के पूर्व सीईओ क्रिस बक्के, जिसे ट्विटर ने मई में अधिग्रहण किया था, ने इसका उत्तर दिया कि "नौकरी की खोज, लेकिन अधिक महत्वपूर्ण बात - योग्य अवसरों के लिए मैचमेकिंग - दोनों जल्द ही आ रहे हैं."
पिछले महीने, ऐप शोधकर्ता नीमा ओवजी ने नौकरी लिस्टिंग सुविधा का विवरण देते हुए एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था, इसमें पता चला था कि कंपनी इस सुविधा का वर्णन "ट्विटर हायरिंग" के रूप में करती है और यह "सत्यापित संगठनों के लिए आपकी कंपनी प्रोफ़ाइल पर नौकरियां पोस्ट करने के लिए एक" मुफ़्त "सुविधा है."
एलन मस्क ने बताई ये बात
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
वेरिफाइड ऑर्गनाइजेशन अपने प्रोफाइल में अधिकतम पांच पोस्ट जोड़ सकेंगे. X के बॉस एलन मस्क (Elon Musk) ने इससे पहले इस साल मई में इस फीचर का संकेत दिया था.
मस्क ने रविवार को कहा कि अभी कोई महान "सोशल नेटवर्क" नहीं है, लेकिन वह "कम से कम एक" बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "हम असफल हो सकते हैं, जैसा कि कई लोगों ने भविष्यवाणी की है, लेकिन हम कम से कम एक ऐसा करने की पूरी कोशिश करेंगे."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:06 PM IST