UPSC Combined Geo-Scientist Exam 2023 को लेकर नोटिफिकेशन जारी, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, फरवरी में होगी परीक्षा
UPSC Combined Geo-Scientist Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा (Geo-Scientist Exam ) 2024 को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.
UPSC Combined Geo-Scientist Exam 2023 को लेकर नोटिफिकेशन जारी, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, फरवरी में होगी परीक्षा
UPSC Combined Geo-Scientist Exam 2023 को लेकर नोटिफिकेशन जारी, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, फरवरी में होगी परीक्षा
UPSC Combined Geo-Scientist Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा (Geo-Scientist Exam) 2024 को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 18 फरवरी को प्रिलिम्स परीक्षा ली जाएगी और 22 जून 2024 को मेंस परीक्षा ली जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं परीक्षा तो लेकर डीटेल.
कितने चरणों में होगी परीक्षा
यह परीक्षा तीन चरणों में होगी. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा में शामिल होंगे. मेंस पास करने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
यहां चेक करें वैकेंसी डीटेल्स
इस वैकेंसी के माध्यम से Geologist, Group A के 34 पोस्ट, Geophysicist, Group A के 01 पोस्ट, Chemist, Group A के 13,
Scientist ‘B’(Hydrogeology), Group ‘A’ 04, Scientist ‘B’(Chemical) Group ‘A’के 02 पोस्ट, Scientist ‘B’ (Geophysics) Group ‘A’ के 02 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी.
यहां चेक करें परीक्षा को लेकर टाइम टेबल
यह परीक्षा 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी. पहली शिफ्ट 9:30 से लेकर 11:30 तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2 बजे से लेकर 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा में एमसीक्यू प्रश्न शामिल होते हैं, पेपर 1 जनरल स्टडीज पर आधारित होता है. पेपर 2 में जियोलॉजी /हाइड्रोजियोलॉजी, जियोफिजिक्स, केमिस्ट्री के प्रश्न होंगे. परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे होगी. सामान्य अध्ययन में 100 अंक होंगे, जबकि पेपर 2 में 300 अंक होंगे. सामान्य अध्ययन में 100 अंक होंगे. पेपर 2 300 अंकों के होंगे. पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे.
महत्वपूर्ण डेट्स
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10-10-2023
संशोधन फॉर्म की तिथि: 11-10-2023 से 17-10-2023
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि: 18-02-2024 (रविवार)
मुख्य परीक्षा की तिथि: 22-06-2024
प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि: इसके लिए अभी डेट जारी नहीं की गई है.
यहां चेक करें आयु सीमा
न्यूनतम: 21 वर्ष
अधिकतम: 32 वर्ष
आयु में छूट नियमानुसार लागू है
अभ्यर्थी का जन्म दिनांक को होना चाहिए अर्थात उसका जन्म 2 जनवरी 1992 से पहले और 1 जनवरी 2003 के बाद नहीं होना चाहिए.
क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन
इस परीक्षा के लिए पोस्ट ग्रेजुएट पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
इस लिंक से चेक कर सकते हैं एडमिट कार्ड
आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाए.
यहां जाकर आप हॉल टिकट पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको अपना रोल नंबर डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने के बाद उसे प्रिंट कर लें.
02:42 PM IST