UPSC ESE Main Exam 2024 Time Table: यूपीएससी परीक्षा 2024 से पहले जान लें ये जरूरी बातें, ऐसे चेक करें टाइम टेबल
UPSC ESE Main Exam 2024 Time Table: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है.
UPSC ESE Main Exam 2024 Time Table: यूपीएससी परीक्षा 2024 से पहले जान लें ये जरूरी बातें, ऐसे चेक करें टाइम टेबल
UPSC ESE Main Exam 2024 Time Table: यूपीएससी परीक्षा 2024 से पहले जान लें ये जरूरी बातें, ऐसे चेक करें टाइम टेबल
UPSC ESE Main Exam 2024 Time Table: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2024 की डेटशीट देख सकते हैं.
UPSC ESE Main Exam 2024 Time Table: दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
टाइम टेबल के अनुसार, मेंस परीक्षा 23 जून 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे. प्रीलिम्स परीक्षा 18 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी. जिसका रिजल्ट 28 मार्च 2024 को जारी किया गया था.
UPSC ESE Main Exam 2024 Time Table: यहां चेक करे परीक्षा को लेकर डीटेल
पहली शिफ्ट में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग {अनुशासन विशिष्ट पेपर (पेपर- I)} (पारंपरिक, 3 घंटे की अवधि) (300 अंक) और दूसरी पाली में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग होगी इंजीनियरिंग {अनुशासन विशिष्ट पेपर (पेपर- II)} की परीक्षा ली जाएगी.
UPSC ESE Main Exam 2024 Time Table: कितने देर की होगी परीक्षा
TRENDING NOW
यह परीक्षा 3 घंटे का होगा. जिसमें 300 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे.
UPSC ESE Main Exam 2024 Time Table: कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से 167 पदों को भरा जाएगा. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 6 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 तक की गई थी. ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
UPSC ESE Main Exam 2024 Time Table: फोटो अपलोड करने के लिए किए गए खास बदलाव
इस बार फॉर्म भरने के लिए भी कई बदलाव किए गए है, जैसे -जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहता है उसे साफ तौर पर कहा गया था कि आवेदन के समय देने वाली फोटो 10 दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही फोटो पर साफ-साफ कैंडिडेट का नाम और जिस तारीख को तस्वीर खींची गई थी लिखी होनी चाहिए. फोटो इस तरह से लेनी है कि फोटो में कैंडिडेट्स का चेहरा तीन-चौथाई हिस्सा कवर हो. अपलोड की गई फोटो और सिग्नेचर की स्कैन की गई इमेज jpg (जेपीजी) फॉर्मेट में होनी चाहिए.
UPSC ESE Main Exam 2024 Time Table: फॉर्म भरने के बाद नहीं बदल सकते लुक
इस बार जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, फॉर्म भरने के समय जो आपका लुक होगा तीनों चरणों की परीक्षा में वही लुक होना चाहिए. अगर आपके लुक में कोई बदलाव होता है तो आपको परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जैसे कि अगर आप दाढ़ी वाली या चश्में में कोई फोटो अपलोड करते हैं तो आपको प्रीलिम्स, मेन्स (रिटेन) और इंटरव्यू या पर्सनालिटी टेस्ट में भी वैसा ही लुक होना चाहिए.
UPSC ESE Main Exam 2024 Time Table: इस तरह डाउनलोड टाइम टेबल
- सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर UPSC ESE Time table लिंक पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपको परीक्षा के टाइम टेबल दिख जाएंगे.
09:03 AM IST