UPSC Prelims 2023 एग्जाम की आंसर की जारी, डायरेक्ट लिंक पर एक क्लिक के साथ करें चेक
UPSC 2023 Prelims Answer Key: संघ लोकसेवा आयोग ने सिविल सर्विस 2023 की प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. जानिए कैसे करें चेक.
UPSC 2023 Prelims Answer Key: संघ लोक सेवा आयोग ने 2023 सिविल सेवा परीक्षा के प्रीलिम्स एग्जाम की आंसर की जारी कर दी है. जिन कैंडिडेट्स ने प्रीलिम्स की परीक्षा दी है वह जाकर आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी द्वारा जनरल स्टडीज 1 और जनरल स्टडीज 2 की आंसर की जारी की है. गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के नतीजे जारी किए थे.
UPSC 2023 Prelims Answer Key, How to Download: आंसर की डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
यूपीएससी द्वारा जारी प्रीलिम्स 2023 की आसंर की डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में हैं.
- सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर एग्जामिनेशन टैब पर क्लिक करें. इसके बाद Answer Key ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें Answer Key खुलकर आपके सामने आ जाएगी.
- जनरल स्टडीज 1 और जनरल स्टडीज 2 लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें.
- डाउनलोड करने के बाद भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रख लें.
इसके अलावा आप डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
UPSC सिविल सर्विस परीक्षा की GS I प्रीलिम्स एग्जाम की आंसर की
UPSC सिविल सर्विस परीक्षा की GS II प्रीलिम्स एग्जाम की आंसर की
UPSC 2023 Prelims Answer Key: आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल की पहली रैंक, अनिमेश प्रधान की आई थी दूसरी रैंक
संघ लोक सभा आयोग द्वारा सिविल सर्विस एग्जामिनेशन 2024 के रिजल्ट के मुताबिक आदित्य श्रीवास्तव ने पहली रैंक हासिल की है. अनिमेश प्रधान की दूसरी रैंक आई है. दोनुरु अनन्या ने तीसरी रैंक हासिल की है. इस साल कुल 1016 कैंडिडेट्स को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. आदित्य श्रीवास्तव के कुल 1099 नंबर थे. इसमें 899 नंबर मेन्स और 200 अंक पर्सनेलिटी टेस्ट में मिले थे. ऑल इंडिया रैंक 1 और 2 में केवल 32 मार्क्स का अंतर है. अनिमेश प्रधान के 1067 नंबर आए थे, जिसमें 892 लिखित एग्जाम और 175 इंटरव्यू में मिले थे.
संघ लोक सेवा आयोग की प्रीलिम्स की परीक्षा 28 मई 2023 को हुई थी. 12 जून 2023 को यूपीएससी ने प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी हुए थे. पहले राउंड में कुल 14624 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की थी. इसके बाद 20 सितंबर 2023 से मेन्स की परीक्षा हुई थी.
05:06 PM IST