UPSC CSE Result 2023: आ गया यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, यहां देखिए टॉपर्स की पूरी लिस्ट
UPSC CSE Result 2023: सिविल सेवा परीक्षा (CSE), 2023 का अंतिम परिणाम आज, 16 अप्रैल को घोषित कर दिया गया है. इसमें आदित्य श्रीवास्तव ने सिविल सेवा परीक्षा, 2023 में पहला स्थान हासिल किया है.
UPSC CSE Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा ली जाने वाली देश की सबसे बड़ी सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आ गया है. सिविल सर्विस परीक्षा में इस साल आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. उन्होंने इस परीक्षा में पहली रैंक हासिल की है. दूसरे नंबर पर अनिमेश प्रधान हैं. टॉप 3 में तीसरा स्थान डोनुरु अनन्या रेड्डी ने हासिल किया है.
UPSC की इन परीक्षाओं में कुल 180 उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए चुने गए हैं. वहीं, 200 उम्मीदवार इंडियन पुलिस सर्विस यानी आईपीएस के लिए चुने गए हैं. भारतीय विदेश सेवा (IFS) के लिए 37 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.
इन परीक्षाओं के माध्यम से 613 उम्मीदवारों का चयन केंद्र सरकार के विभिन्न ग्रेड ए पदों पर हुआ है. 113 उम्मीदवार ग्रेड बी पद के लिए चुने गए हैं.
यहां देखिए पूरा रिजल्ट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
9 अप्रैल को हुआ था इंटरव्यू
सिविल सर्विस के लिए ली जाने वाली यूपीएससी परीक्षा के तीन चरण होते हैं, प्रीलिम्स, मेन्स और पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू). UPSC ने इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि परीक्षा के इस वर्ष इंटरव्यू का समापन 9 अप्रैल 2024 को हुआ था. आईएएस के लिए इंटरव्यू 4 जनवरी को शुरू हुए थे और 9 अप्रैल तक इंटरव्यू चले.
Union Public Service Commission announces Final Result of Civil Services Examination, 2023
— PIB India (@PIB_India) April 16, 2024
Read here: https://t.co/Pab52htdsd#UPSC pic.twitter.com/0Almo2LpfW
2800 कैंडीडेट्स का हुआ था इंटरव्यू
UPSC के मुताबिक अलग-अलग चरणों में आयोजित किए गए इंटरव्यू में कुल 2,800 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस पूरी प्रक्रिया के उपरांत सिविल सर्विस (आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व अन्य केंद्रीय पद) पर चयनित हुए उम्मीदवारों के नाम व रोल नंबर उनकी रैंक के हिसाब से जारी किए गए हैं.
1,105 पदों के लिए हुई थी परीक्षा
UPSC ने इस वर्ष आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व अन्य केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप ए और ग्रुप बी के 1,105 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की थी. यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा बीते साल 28 मई को आयोजित की गई थी. प्रीलिम्स में कामयाब होने वाले उम्मीदवार अगले राउंड की परीक्षा में शामिल हुए थे. दूसरे राउंड की परीक्षाएं यूपीएससी ने 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित की थी.
03:28 PM IST