अब 26 मई को नहीं होगी यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, इन कारणों से बढ़ी डेट
UPSC Civil Service Prelims Exam 2024 New Date: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 26 मई को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लोकसभा चुनाव के कारण 16 जून के लिए स्थगित कर दिया.
अब 26 मई को नहीं होगी यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, इन कारणों से बढ़ी डेट
अब 26 मई को नहीं होगी यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, इन कारणों से बढ़ी डेट
UPSC Civil Service Prelims Exam 2024 New Date: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 26 मई को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लोकसभा चुनाव के कारण 16 जून के लिए स्थगित (UPSC Civil Service Prelims Exam 2024 Postponed) कर दिया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) एवं अन्य अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी प्रतिवर्ष तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार - में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराता है.
UPSC Civil Service Prelims Exam 2024 New Date: 19 अप्रैल से शुरू होंगे लोकसभा चुनाव
यूपीएससी ने कहा, लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के मद्देनजर आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा -2024 को स्थगित करने का निर्णय लिया है, जो 26-05-2024 के बजाय 16-06-2024 को होगी. यह परीक्षा भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2024 के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का भी काम करती है. लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे. मतगणना चार जून को होगी.
इस साल 1,000 से अधिक रिक्तियां भरी जाएंगी
हाल ही में यूपीएससी अधिसूचना ने संकेत दिया है कि इस वर्ष की परीक्षा के माध्यम से लगभग 1,056 रिक्तियां भरी जाएंगी. यूपीएससी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा में तीन चरण होते हैं: प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार. इसका उद्देश्य भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) जैसी प्रतिष्ठित भूमिकाओं के लिए अधिकारियों का चयन करना है.
सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव 2024
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. अन्य चरण 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे. 4 जून को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग से प्राधिकरण पत्र लेकर चुनाव ड्यूटी पर तैनात मीडियाकर्मी और स्वास्थ्य सेवा जैसी आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले लोग लोकसभा और चार राज्य विधानसभा चुनावों में डाक मतपत्रों का उपयोग करके मतदान कर सकते हैं. इस संबंध में, चुनाव आयोग (ईसी) ने सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक सेवाओं पर अनुपस्थित मतदाताओं की श्रेणियों के संबंध में पत्र लिखा है.
12:12 PM IST