UGC NET Dec 2022 Result: खत्म हुआ इंतजार! इस दिन आएगा यूजीसी नेट का रिजल्ट, चेयरमैन ने दिया ये अपडेट
NTA UGC NET December 2022 Result Update: यूजीसी नेट की दिसंबर 2022 सेशन की परीक्षा दे चुके कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म होने जा रहा है. यूजीसी के चेयरमैन एम.जगदीश कुमार ने बताया कि कब आ रहा है यूजीसी नेट का रिजल्ट.
NTA UGC NET December 2022 Results official update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की गई यूजीसी नेट की दिसंबर 2022 सेशन परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्र कर रहे हैं. रिजल्ट्स की तारीख को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए गए हैं. अब यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन के चेयरमैन एम.जगदीश कुमार ने सभी कयासों पर विराम लगा दिया है. एम.जगदीश कुमार ने बताया कि यूजीसी नेट का आधिकारिक रिजल्ट कब घोषित होने वाला है.
UGC NET December 2022 Results: यूजीसी चेयरमैन ने किया ये ट्वीट
यूजीसी के चेयरमैन एम.जगदीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी-नेट की परीक्षा के नतीजे कल (13 अप्रैल) को घोषित करेगी. ज्यादा जानकारी के लिए प्लीज https://ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करें.' आपको बता दें कि यूजीसी नेट ने प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी कर दी है. उम्मीदवार के पास 23 मार्च से लेकर 25 मार्च 2023 तक आंसर की पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया था. इसके बाद सात अप्रैल 2023 को फाइनल आंसर की जारी की गई थी.
NTA will announce UGC-NET results by tomorrow. For details, you may please visit https://t.co/M3TNVmUeco
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) April 12, 2023
ऐसे चेक करें अपना यूजीसी-नेट रिजल्ट (How to check UGC NET result in ugcnet.nta.nic.in)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूजीसी नेट का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर जाएं.
- UGC NET दिसंबर 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- आपके सामने एक लॉग इन पेज खुलेगा अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
- आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
पास होने के लिए चाहिए इतने अंक (UGC NET Passing Marks)
यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की परीक्षा 21 फरवरी से 16 मार्च 2023 तक आयोजित की गई. ये परीक्षा 186 शहरों के 663 केंद्र पर 16 दिनों में पांच चरण में हुई थी. कुल आठ लाख 34 हजार 537 उम्मीदवारों ने 83 विषयों के लिए आवेदन किया था. उम्मीदवार को परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए पेपर 1 और पेपर 2 में कम से कम 40 अंक हासिल करने होंगे. वहीं, आरक्षित वर्ग के लिए ये 35 फीसदी है. हर प्रश्न दो अंक का है. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है. वहीं, छोड़े गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं मिलेगा.
09:36 PM IST