UGC NET JRF Rules: यहां मिलेगा JRF से जुड़े हर सवाल का जवाब, जानिए कब तक वैलिड होता है सर्टिफिकेट
UGC NET JRF Validity, Age Limits and Rules: यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के नतीजों का इंतजार आठ लाख से अधिक छात्र कर रहे हैं. नेट के अलावा कई छात्र जेआरएफ की भी तैयारी कर रहे हैं. जानिए क्या है जेआरएफ से जुड़े नियम और कब तक होता है वैध.
UGC NET JRF Validity Rules: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के रिजल्ट का इंतजार आठ लाख से अधिक कैंडिडेट्स कर रहे हैं. यूजीसी नेट के अलावा जूनियर रिसर्च फेलो यानी JRF की कट ऑफ काफी महत्वपूर्ण होती है. यूजीसी नेट क्वालिफाई करने के बाद आप सरकारी एवं प्राइवेट यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, जेआरएफ के जरिए यूजीसी रिसर्च फेलो को शोध के दौरान स्कॉलरशिप देती है.
UGC NET JRF Age Limit: यूजीसी नेट जेआरएफ की आयु सीमा
यूजीसी नेट की परीक्षा में आयु सीमा नहीं है. हालांकि, जो कैंडिडेट्स जेआरएफ की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है. दिसंबर 2022 सत्र के लिए उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है. इसकी गणना एक फरवरी 2023 से हुई थी. वहीं, एससी वर्ग और एसटी, ओबीसी वर्ग के छात्रों को आयु सीमा में पांच साल की छूट मिली है. दिव्यांगों को पांच साल तक की छूट मिली है. ट्रांसजेंडर वर्ग वालों को भी पांच साल की आयु सीमा में छूट मिलती है. इसके अलावा मास्टर डिग्री में 55 फीसदी अंक होने जरूरी है.
UGC NET JRF Validity: जानिए कब तक वैध है जेआरएफ
यूजीसी की वेबसाइट के मुताबिक जेआरएफ की वैधता दो साल तक होती थी. साल 2022 के नोटिफिकेशन के मुताबिक कोविड 19 महामारी के कारण इसकी वैधता एक साल के लिए बढ़ा दी थी. जेआरएफ अवॉर्ड लेटर जारी होने के बाद से ही समयावधि शुरू हो जाती है. यदि समय अवधि के अंदर किसी जीआरएफ क्वालिफाइ कैंडिडेट ने पीएचडी में शोध के लिए अप्लाई नहीं किया तो जेआरएफ की स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि कैंडिडेट्स ने पहले से ही एम.फिल और पीएचडी में एडमिशन लिया है तो उसकी फेलोशिप नेट रिजल्ट या फिर ज्वाइनिंग डेट जो भी पहले है, उसी दिन से शुरू हो जाती है.
08:42 PM IST