Swiggy Layoffs: स्विगी में काम करने वाले की बढ़ गई मुसीबत, 380 कर्मचारियों की होगी छंटनी
Swiggy Layoffs: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी 380 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है. कंपनी ने बताया कि जिन कर्मचारियों की छंटनी होगी उन्हें 3 महीने का न्यूनतम भुगतान मिलेगा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Swiggy Layoffs: ऑनलाइन फूड डिलीवरी स्विगी में काम करने वाले कर्मचारियों पर एक बार फिर से छंटनी की तलवार लटक रही है. Swiggy ने शुक्रवार को कंफर्म किया कि कंपनी अपने 380 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है. कंपनी ने इस छंटनी की वजह धीमी ग्रोथ को बताया. कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने अपने कर्मचारियों से कहा कि फूड डिलीवरी के लिए ग्रोथ रेट हमारे अनुमानों की तुलना में धीमी हो गई है, इसका मतलब है कि हमें अपने प्रॉफिट टॉर्गेट को पूरा करने के लिए अपनी ओवरऑल अप्रत्यक्ष लागतों (Indirect Costs) पर फिर से विचार करने की आवश्यकता है.
अधिक कर्मचारियों की हुई भर्ती
उन्होंने कहा कि हम पहले से ही इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑफिस फेसिलिटी आदि जैसी अन्य लागतों पर कार्रवाई शुरू कर चुके हैं, हमें भविष्य के लिए अनुमानों के अनुरूप अपने ओवरऑल कर्मियों की लागत को भी सही आकार देने की आवश्यकता है. हमने अधिक कर्मचारियों की भर्तियां कर ली, जो कि खराब निर्णय था. मुझे यहां बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कर्मचारियों को मिलेगी ये चीजें
Swiggy ने बताया कि जिन कर्मचारियों की छंटनी होगी, उन्हें 3 महीने का न्यूनतम भुगतान प्राप्त होगा. जिसमें 100 फीसदी वेरिएबल पे या इंसेंटिव शामिल होगा. इसके साथ ही ज्वाइनिंग बोनस और रिटेंशन बोनस माफ कर दिया जाएगा. इसके अलावा, जिन कर्मचारियों की छंटनी भी होगी, उन्हें 31 मई, 2023 तक अपने और नामित परिवार के सदस्यों के लिए चिकित्सा बीमा कवरेज मिलेगा.
कंपनी बंद कर रही है ये बिजनेस
स्विगी ने यह भी कहा है कि वह जल्द ही अपने मीट मार्केटप्लेस को बंद कर देगी, क्योंकि कंपनी के लगातार प्रयास के बाद भी यह प्रोडक्ट मार्केट में फिट नहीं हो पाया. इसके अलावा, पिछले वित्त वर्ष में 1,617 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 22 में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म का घाटा दोगुना होकर 3,629 करोड़ रुपये हो गया.
04:53 PM IST