रेलवे सुरक्षा बल में निकली कॉन्स्टेबल और ASI के 9500 पदों पर भर्ती! अप्लाई करने के पहले जान लें ये जरूरी बात
RPF Recruitment 2022: हाल ही में कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर RPF में 9,500 पदों पर भर्तियां निकली है. आइए जानत हैं क्या है इसकी सच्चाई.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
RPF Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर युवा रेलवे में निकली हर वैकेंसी का बड़े ही बेसब्री से इंतेजार करते हैं. ऐसे में सरकारी वेबसाइट के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिली हर जानकारी को ये युवा बड़े ही ध्यान से देखते हैं. ऐसे में अगर रेलवे में एकसाथ 9,500 वैकेंसी निकले तो क्या ही बात है. लेकिन सावधान, अगर यह कोई फर्जी खबर हो तो आपको बहुत नुकसान हो सकता है. जी हां, हाल ही में कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर RPF में कॉन्सटेबल और ASI में 9,500 पदों पर भर्तियां निकलने की खबर आई है. लेकिन इसमें अप्लाई करने से पहले रेल मिनिस्ट्री की एक जरूरी सलाह आपको जरूर मान लेनी चाहिए.
रेलवे ने किया अलर्ट
रेलवे मिनिस्ट्री ने कैंडीडेट्स के लिए एक ट्वीट कर कहा, "फेक न्यूज से सावधान! RPF में कांस्टेबल और सहायक उप निरीक्षक (ASI) की भर्ती के संबंध में एक फर्जी संदेश प्रसारित किया जा रहा है. इसके द्वारा यह सूचित किया जाता है कि RPF या रेल मंत्रालय (Railway Ministry) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट या प्रिंट में ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है."
Beware of Fake News!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 31, 2022
A fictitious message is being circulated regarding recruitment of Constable & Assistant Sub Inspector in RPF. It is hereby informed that no such notification has been issued by @RPF_INDIA or Ministry of Railways on their official website or in print. pic.twitter.com/EtA6aEqiDC
पीआईबी ने भी दी ये सलाह
TRENDING NOW
बता दें कि इससे पहले पीआईबी ने इन फर्जी खबरों को लेकर कैंडीडेट्स को आगाह किया था. PIB Factcheck ने अपने फैक्टचेक में पाया था कि रेलवे में RPF की भर्तियों से जुड़ी ये सारी खबरें फर्जी हैं. इसका मतलब है कि रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में ऐसी कोई भर्ती नहीं निकली है. PIB Fact Check ने इसके साथ ही ये भी बताया कि Railway Protection Force में भर्ती से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए रेल मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर ही जाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Railway Protection Force क्या है
RPF यानी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स एक सुरक्षा बल है जो भारतीय रेल के अधीन काम करता है. RPF का मुख्य काम रेलवे की संपत्ति, रेलवे के क्षेत्र और रेल यात्रियों की सुरक्षा करना है. RPF, रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर उनमें भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों में यात्रा करने वाली जनता का विश्वास बढ़ाता है. बताते चलें कि जनवरी, 2020 तक रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में काम करने वाले कुल जवानों की संख्या करीब 80 हजार थी, जिनमें 8000 महिला जवान शामिल हैं. इतना ही नहीं, RPF देश का ऐसा पहला अर्धसैनिक बल भी बना, जिसमें सबसे ज्यादा महिला जवान शामिल हैं.
06:37 PM IST