GATE 2023 का एग्जाम कर लिया है पास, तो ये सरकारी नौकरियां आपके लिए कर रही हैं इंतजार, जानें डीटेल्स
PSU recruitment through GATE 2023: गेट परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. गेट के स्कोरकार्ड के जरिए आप सरकारी नौकरी और पीएसयू कंपनी में अप्लाई कर सकते हैं.
PSU Recruitment through GATE 2023:आईआईटी कानपुर द्वारा गेट 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस साल कुल 6.8 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. रिजल्ट के साथ-साथ सभी 29 विषयों के टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है. हालांकि, कैंडिडेट्स अपना स्कोरकार्ड 21 मार्च 2023 से डाउनलोड कर सकेंगे. गेट एग्जाम के स्कोरकार्ड के जरिए आप आईआईटी, एनआईटी समेत कई प्रतिष्ठि संस्थानों में पीजी कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं. इसके अलावा गेट एग्जाम स्कोरकार्ड से आप सरकारी नौकरी खासकर पीएसयू के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.
इन सरकारी कंपनियों में मांगा जाता है गेट स्कोर
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट यानी गेट के स्कोर के जरिए आप पीएसयू में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर आवेदन कर सकते हैं. गेट के जरिए जॉब देने वाली पीएसयू कंपनियां है- भेल, बीईएल, एएआई, ADCL, ONGC, BPCL, बीडीएल, मेकॉन लिमिटेड, गेल, सेल, एचएएल, बीएसएनएल, एनएसआईसीएल, आईओसीएल, एचपीसीएल, सीसीआईएल, एमईसीएल, एनटीपीसी, एमटीएनएल, जीएसएल, बीपीसीएल, पावर ग्रिड , एनआईसी इंडिया, रिट्ज , ऑयल इंडिया लिमिटेड.
डीआरडीओ में भी मिलती है नौकरी
गेट स्कोरकार्ड के जरिए डीआरडीओ में भी नौकरी मिलती है. साइंटिस्ट के बी ग्रुप की भर्ती के लिए डीआरडीओ भी गेट स्कोर स्वीकार करता है. इसके अलावा भाभा अटोमिक रिसर्च सेंटर यानी BARC हर साल गेट में सफल उम्मीदवारों को मौके देता है. इसके अलावा कैबिनेट सचिवालय भी चुनिंदा पदों के लिए इसकी घोषणा की जाती है. भारत ही नहीं विदेशों में भी सिंगापुर, जर्मनी और कुछ यूरोपीय देश अपने पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए भी गेट स्कोर कार्ड मांगा जाता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
साल 2023 में करीब 6.70 लाख छात्रों ने गेट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. कुल 5.17 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी. इनमें से एक लाख कैंडिडेट्स पास हुए हैं. पास पर्सेंटेज 18 फीसदी है. गेट 2023 में कुल 29 सब्जेक्ट्स की परीक्षा हुई थी.
12:29 PM IST