सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स के लिए अच्छी खबर, Resume रखिए तैयार, TCS वित्त वर्ष 2023-24 में करेगी 1.25 लाख लोगों को रिक्रूट
Jobs news: टीसीएस वित्त वर्ष 2023 में अभी तक शुद्ध रूप से लगभग 55,000 लोगों को भर्ती कर चुकी है. भर्ती (TCS Recruitment) के लिए 5 लाख से ज्यादा युवाओं ने अप्लाई किया है.
Jobs news: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर कंपनी टीसीएस (TCS) ने दिसंबर 2022 की तिमाही में कुल कर्मियों की संख्या में गिरावट आने के बावजूद कहा है कि वह वित्त वर्ष 2023-24 में 1.25 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी (jobs in tcs) देगी. सॉफ्टवेयर कंपनी के कर्मचारियों की संख्या अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,197 घटकर 6.13 लाख हो गई. भाषा की खबर के मुताबिक, कंपनी के मुख्य कार्यपालक और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा कि अगर आप भर्तियों के हमारे कुल रुझान को देखेंगे तो हम लगभग समान स्तर पर भर्तियां कर रहे हैं. हमें अगले वित्त वर्ष में 1,25,000 से 1,50,000 तक लोग भर्ती करने चाहिए.
लगभग 55,000 लोगों को भर्ती कर चुकी TCS
खबर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने 1.03 लाख नए लोगों को नौकरी दी और अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में 2,197 लोगों के कम हो जाने के बावजूद वित्त वर्ष 2023 में अभी तक शुद्ध रूप से लगभग 55,000 लोगों को भर्ती कर चुकी है. कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में अभी तक 42,000 नए लोगों को भर्ती कर चुके हैं. कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 में भी लगभग 40,000 फ्रेशर्स को काम पर रखने के ट्रेंड को जारी रखेगी. भर्ती (TCS Recruitment) के लिए 5 लाख से ज्यादा युवाओं ने अप्लाई किया है.
कंपनी ने कुल कर्मचारियों में कितने जोड़े
गौर करने वाली बात है कि वित्त वर्ष 2022 में, कंपनी (TCS) ने कुल कर्मचारियों में 1.03 लाख लोगों को जोड़ा और वित्त वर्ष 2023 में पहले से ही नेट 55,000 से ज्यादा लोगों को काम पर रखा है, भले ही दिसंबर तिमाही में नेट आधार पर कर्मचारियों में 2,197 लोगों की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने दिसंबर तिमाही में गिरावट के लिए नई भर्तियों (TCS Recruitment) की तुलना में नौकरी छोड़ने को जिम्मेदार ठहराया.
TCS का तीसरी तिमाही में प्रदर्शन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS ने तीसरी तिमाही में 10,883 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया.सालभर पहले की समान तिमाही में 9,806 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था.कंपनी ने निवेशकों को भी तोहफा दिया है. कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष का तीसरा अंतरिम डिविडेंड दिया है, जिसमें 8 रुपए का डिविडेंड मिला है. इसके अलावा स्पेशल डिविडेंड 67 रुपए देने का ऐलान किया है.अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी की ऑपरेशंस से आने वाली आय 58,229 करोड़ रुपए रही, जो कि सालभर पहले सामान तिमाही में 48,885 करोड़ रुपए के मुकाबले 19.11% ज्यादा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:32 AM IST