Infosys पर लगा कर्मचारियों की भर्ती में देरी का आरोप, यूनियन ने लेबर मंत्रालय से की जांच की मांग
नाइट्स’ ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से IT सेक्टर की प्रमुख कंपनी इंफोसिस के 2,000 से अधिक कैंपस भर्तियों में बार-बार हो रही देरी की जांच करने का आग्रह किया है. नेसेंट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट (NITES) ने आरोप लगाया कि ये देरी दो वर्षों से अधिक समय से जारी है. Nites ने प्रोफेशनल्स को जॉइनिंग में हुई देरी की अवधि का पूरा वेतन दिए जाने की भी मांग की है.
फोटो क्रेडिट: ANI
फोटो क्रेडिट: ANI