इस इंडस्ट्री में आने वाली है नौकरियों की बहार! मिलेंगे 1 लाख जॉब, लाखों में मिलेगी सैलरी - पढ़िए पूरी डीटेल्स
रिपोर्ट के मुताबिक इस समय सेक्टर से सीधे तौर पर 50 हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ है. इसमें प्रोग्रामर और डेवलपर्स की हिस्सेदारी 30 फीसदी है. अगले साल तक गेम डेवलपर्स, यूनिटी डेवलपर्स, टेस्टिंग, एनिमेशन, डिजाइन, आर्टिस्ट और अन्य रोल के लिए नई नौकरियां होंगी.
Jobs in India: रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. देश में गेमिंग इंडस्ट्री में FY23 में 1 लाख नौकरियां जुड़ेंगी. यह जानकारी गुरुवार को एक रिपोर्ट ने दी. इसके मुताबिक गेमिंग इंडस्ट्री में प्रोग्रामिंग, टेस्टिंग एनिमेशन और डिजाइन समेत सभी डोमेन के लिए कई नौकरियों के मौके होंगे.
गेमिंग इंडस्ट्री में नौकरियों की बहार
टीमलीज डिजिटल (TeamLease Digital) ने अपनी रिपोर्ट Gaming: Tomorrow's Blockbuster में कहा कि गेमिंग सेक्टर में 20 से 30 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की जाएगी. साथ ही FY23 में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक लाख नई नौकरियों के द्वार खुलेंगे.
नए प्रोफाइल के लिए कई मौके
रिपोर्ट के मुताबिक इस समय सेक्टर से सीधे तौर पर 50 हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ है. इसमें प्रोग्रामर और डेवलपर्स की हिस्सेदारी 30 फीसदी है. अगले साल तक गेम डेवलपर्स, यूनिटी डेवलपर्स, टेस्टिंग, एनिमेशन, डिजाइन, आर्टिस्ट और अन्य रोल के लिए नई नौकरियां होंगी.
सालाना मिलेंगी लाखों में सैलरी
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
सैलरी के लिहाज से बात करें तो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा गेम प्रोड्यूसर को सालाना 10 लाख रुपए, गेम डिजाइनर्स को 6 लाख प्रति वर्ष, सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को 5.5 लाख सालाना मिल सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक गेमिंग इंडस्ट्री में ग्रोथ की बड़ी वजह लगातार बढ़ता यूजर बेस और अन्य मौके हैं. जिससे सेक्टर में जॉब के नए अवसर बन रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दुनियाभर में भारत की धाक
गेमिंग कम्युनिटी के लिहाज से चीन के बाद भारत दुनिया में दूसरे पायदान पर है. भारत में 48 करोड़ गेमिंग कम्युनिटी है. इससे सेक्टर में डिमांड ग्रोथ मजबूत है. यही वजह है कि रोजगार के नए मौके बन रहे हैं. आय के लिहाज से भारत दुनिया में छठे पायदान पर है. बता दें कि ग्लोबल मार्केट रेवेन्यू करीब 17.24 लाख करोड़ है. रिपोर्ट के मुताबिक FY23 तक सेक्टर में 780 करोड़ रुपए के FDI निवेश की उम्मीद है.
10:20 PM IST