GST नोटिस में फंसी गेमिंग कंपनी Dream 11 ने किया Sixer का अधिग्रहण, जानिए क्या करता है ये Startup
गेमिंग कंपनी Dream 11 ने एक दूसरी गेमिंग कंपनी Sixer का अधिग्रहण कर लिया है. Sixer एक फैंटेसी क्रिकेट स्टॉक्स स्टार्टअप है. ड्रीम 11 की तरफ से इस अधिग्रहण को लेकर कोई आधिकारिक सूचना तो जारी नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में एक ईमेल का जिक्र किया जा रहा है.
पिछले कुछ दिनों से रियल-मनी गेमिंग कंपनी Dream 11 की खूब चर्चा हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में कंपनी को 28 हजार करोड़ रुपये का नोटिस (Notice) जारी किया गया था, जो अब तक का सबसे बड़ा नोटिस है. ये सब हो रहा है गेमिंग इंडस्ट्री (Gaming Industry) पर जीएसटी (GST) में 400 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए उसे 28 फीसदी करने के बाद. गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगने से बहुत सारे स्टार्टअप (Startup) बंद हो रहे हैं, लेकिन Dream 11 तो अपना बिजनेस बढ़ाने में लगा हुआ है. खबर आ रही है कि कंपनी ने एक दूसरी गेमिंग कंपनी Sixer का अधिग्रहण कर लिया है. जब जी बिजनेस ने इसे लेकर ड्रीम 11 से बात की तो कंपनी ने ना तो इस खबर को सही बताया ना ही इसे गलत करार लिया, बल्कि इस खबर पर कोई भी कमेंट करने से मना कर दिया. मुमकिन है कि कंपनी इसे लेकर ज्यादा जानकारी सार्वजनिक ना करना चाहती हो.
Sixer एक फैंटेसी क्रिकेट स्टॉक्स स्टार्टअप है. ड्रीम 11 की तरफ से इस अधिग्रहण को लेकर कोई आधिकारिक सूचना तो जारी नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में एक ईमेल का जिक्र किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सिक्सर कंपनी के फाउंडर अमय मखीजा की तरफ से यूजर्स को एक आधिकारिक ईमेल कम्युनिकेशन मिला है, जिसमें कहा गया है कि सिक्सर को Dream 11 ने खरीद लिया है. ईमेल में कहा गया है कि ड्रीम 11 के साथ सिक्सर प्लेटफॉर्म लगातार ग्रोथ का अनुभव करेगा और साथ ही हम अपनी पूरी कम्युनिटी के लिए और अधिक मजेदार फीचर्स लाने में सक्षम हो सकेंगे. सिक्सर की वेबसाइट पर ड्रीम 11 का नाम भी अब दिखाया जाने लगा है. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर कंपनी ने कितनी हिस्सेदारी खरीदी है और उसके लिए कितने पैसे निवेश किए हैं.
साल 2018 में शुरू हुआ था सिक्सर
सिक्सर स्टार्टअप की शुरुआत साल 2018 में हुई थी. स्टार्टअप ने जून 2021 में बुलपेन कैपिटल, जेंटिंग वेंचर्स और वेलो पार्टनर्स जैसे निवेशकों से 30 लाख डॉलर जुटाए थे. यह एक फैंटेसी क्रिकेट गेम है, जिसमें दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों को वर्चुअल स्टॉक के रूप में तोहफे दिए जाते हैं. इन्हें लोग खरीद और बेच सकते हैं. यूजर तमाम खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ट्रैक कर सकते हैं और खिलाड़ियों का एक पोर्टफोलियो बना सकते हैं. एक खिलाड़ी की कीमत प्रत्येक खेल में उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग स्कोर पर बेस्ड होती है.
टैक्स नोटिस में फंसी है ड्रीम 11
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
DGGI मुंबई ने हाल ही में दो ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों (Online Gaming Companies) को अभी तक के सबसे बड़े नोटिस (Biggest Notice) भेजे हैं. Dream 11 को 28000 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया गया है. वहीं Play Game 24/7 को 20,000 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. Dream 11 को भेजा गया नोटिस अभी तक का सबसे बड़ा शो कॉज नोटिस है. Dream 11 ने पहले ही महाराष्ट्र स्टेट जीएसटी (GST) के नोटिस पर बॉम्बे हाई कोर्ट में writ पेटिशन फाइल कर रखी है. ड्रीम 11 की पेटिशन में DGGI को भी पार्टी बनाया गया है. DGGI की राडार पर इस वक्त सभी ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग कंपनियां हैं.
कुछ समय पहले ही देश की एकमात्र लिस्टेड गेमिंग कंपनी Delta Corp को भी करीब 16,800 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भेजा गया था. यह नोटिस GST डिपार्टमेंट की ओर से डेल्टा कॉर्प और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों को भेजा गया था. इसमें डेल्टा कॉर्प पर 11,139 करोड़ और सब्सिडियरी कंपनियों पर 5,683 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है. यह नोटिस हैदराबाद डीजी इंटेलिजेंस ने जारी किया था.
06:05 PM IST