देश में खुलेंगे 50 नए मेडिकल कॉलेज, MBBS सीट्स में होगा बंपर इजाफा, चेक करें लिस्ट
New Medical Colleges in India: भारत में जल्द ही 50 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इसमें सरकारी कॉलेज की संख्या 30 और प्राइवेट कॉलेज की संख्या 20 होगी. जानिए किस राज्य में होंगे कितने कॉलेज और उनमें होंगी कितनी सीटें.
New Medical Colleges in India: केंद्र सरकार 50 नए मेडिकल कॉलेज जल्द ही शुरू करने वाली है. इसमें सरकारी, प्राइवेट दोनों ही कॉलेज शामिल हैं. सरकारी कॉलेज की संख्या 30 होगी और प्राइवेट कॉलेज की संख्या 20 होगी. इससे एमबीबीएस की 8,195 सीटें बढ़ जाएंगी. भारत में फिलहाल 702 मेडिकल कॉलेज हैं. इनमें एक लाख सात हजार 658 सीट्स हैं. नए मेडिकल कॉलेज आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात हरियाणा, नागालैंड, कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में खोले जाएंगे.
आंध्र प्रदेश में खोले जाएंगे पांच मेडिकल सीटें
आंध्र प्रदेश के इलुरू, मच्छलीपटनम, नंदयाल, राजामहेंद्रवर्मा, विजयनगरम में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है. इन सभी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीटें होंगी. असम के कोकड़झाड़, नागांव, नालभरी में मेडिकल कॉलेज होंगे. इनमें 100-100 सीट्स होंगी. गुजरात की राजधानी गांधीनगर में दो और अहमदाबाद में एक मेडिकल कॉलेज होगा. इन तीनों ही मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीट्स होंगी. हरियाणा के फरीदाबाद, अंबाला में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, जिनमें 150-150 सीट्स होंगी.
जम्मू कश्मीर में होंगे दो मेडिकल कॉलेज
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा, उधमपुर में मेडिकल कॉलेज होगा, जिसमें 100-100 सीट्स होंगे. कर्नाटक में बेंगलुरु, चिकबल्लापुर, चित्रदुर्गा में मेडिकल कॉलेज होगा. चित्रदुर्गा- बेंगलुरु में 150-150 सीट्स और चिकबल्लापुर में 50 सीट्स होंगे. मध्यप्रदेश में सतना, महाराष्ट्र में अमरावती, रत्नागिरी, नवी मुंबई, परभानी में मेडिकल कॉलेज होंगे. नागालैंड में एक, ओडिशा में भवानीपटना , कटक में 100-100 सीट्स होंगी. राजस्थान के करौली, बूंदी, अलवर, दौसा, हनुमानगढ़ में मेडिकल कॉलेज होंगे. इनमें 100 सीट्स होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
तमिलनाडु में विल्लकलमेडू, पीरामबालूर,चेन्नई में मेडिकल कॉलेज होंगे, जिनमें 150 सीट्स होंगे. तेलंगाना मेदचाल-मलकागिरी, वारंगल, भुपालपल्ली, कमरारेड्डी, करीमनगर, खम्मम, आसिफाबाद, निर्मल, सिरसिला, विकाराबाद, हैदराबाद में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, हर एक में 100-100 सीट्स होंगी. उत्तर प्रदेश के मथुरा में 150 सीट्स होंगी. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता, नादिया में एक- एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज होगा, जिनमें 150 सीट्स होंगी.
09:50 PM IST