नहीं पास कर पाएं NEET की परीक्षा तो न हो परेशान, इन सेक्टर में भी बना सकते हैं अपना करियर
Medical courses after 12th without NEET: अगर आप नीट पास नहीं कर पाएं हैं तो MBBS के अलावा मेडिकल के क्षेत्र में कई कोर्स कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है डीटेल.
नहीं पास कर पाएं NEET की परीक्षा तो न हो परेशान, इन सेक्टर में भी बना सकते हैं अपना करियर
नहीं पास कर पाएं NEET की परीक्षा तो न हो परेशान, इन सेक्टर में भी बना सकते हैं अपना करियर
Medical Courses After 12th Without NEET: अगर आपका भी सपना डॉक्टर बनने का है और आप किसी कारण से नीट (NEET) की परीक्षा पास नहीं कर पाएं हैं तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं हैं. नीट के अलावा मेडिकल में कई ऐसे करियर ऑप्शन हैं, जहां आप आसानी से पढ़ाई कर मेडिकल के फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में डीटेल.
क्या है NEET?
नीट (NEET) का फुल फॉर्म NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST है. यह राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा NTA की तरफ से आयोजित किया जाता है. NEET एक तरीके का ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) है. भारतीय चिकित्सा और दंत चिकित्सा संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस डिग्री के लिए प्रवेश परीक्षा है. यह राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा संचालित किया जाता है. इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आपको किसी MBBS कॉलेज में एडमिशन मिलता है.
तो चलिए जानते हैं नीट के बिना कर सकते हैं ये कोर्स
पैरामेडिकल कोर्स (PARAMEDICAL COURSE)
अगर आप नीट पास नहीं कर पाए हैं तो पैरामेडिकल कोर्स में अपना करियर बना सकते हैं. इसमें आप कई कोर्स कर सकते हैं. इसमें आप डिग्री या डिप्लोमा कोई भी कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स की अवधि 2 से 5 साल तक की होती है. जिसमें हेल्थकेयर सेक्टर में कई जॉब के ऑप्शन मिलते हैं. यहा मरीजों की देखभाल से लेकर पैरामेडिकल टीम में टेक्नोलॉजी, रेडियोलॉजी, एनेस्थीसिया जैसे कई डिपार्टमेंट में आपको नौकरी के मौके मिल सकते हैं.
बीडीएस- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी(Bachelor of Dental surgery)
इस कोर्स में आपको दांतों से संबंधित बीमारियों के इलाज के बारे में पढ़ाया जाता है. कोर्स के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी चार साल का कोर्स होता है. जिसमें 4 साल पढ़ाई और एक साल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए मौका दिया जाता है. इस परीक्षा को पास करने के बाद आप अपना क्लिनिक भी खोल सकते हैं. इसके बाद आप देश-विदेश कहीं भी अप्लाई कर सकते हैं. नीट पास करने के लिए जितना नंबर चाहिए होता है उससे काफी कम में ही इस कोर्स में एडमिशन हो जाता है .
बीएनवाईएस- बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंस(Bachelor of Naturopathy and Yoga Science)
अगर आपको फिटनेस पसंद है तो आपके लिए ये बेस्ट कोर्स हो सकता है. बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंस से कोर्स करने के बाद आप योगा ट्रेनर, फिटनेस ट्रेनर के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं. इसके लिए 4.5 साल का कोर्स होता है. इसमें छात्रों को नेचुरल तरीके से इलाज के बारे में सिखाया जाता है. इसमें 4.5 साल की पढ़ाई के बाद 1 साल की ट्रेनिंग दी जाती है.
बीपीटी-बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी ( Bachelor Of Physiotherapy)
यह एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है इसमें एक्सरसाइज और मसल्स मूवमेंट के बारे में पढ़ाया जाता है. 12वीं के बाद भी आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये चार साल के कोर्स होता है, जिसमें लास्ट के 6 महीने में स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है. बीपीटी के कोर्स में एक्सरसाइज और मसल्स मूवमेंट के बारे में पढ़ाया जाता है.
11:36 AM IST