NEET Exam 2024: नीट यूजी परीक्षा को लेकर हुआ बदलाव, अब 50% नंबर लाने पर भी बन पाएंगे डॉक्टर
NEET Exam 2023: NTA ने नीट यूजी 2024 परीक्षा के सिलेबस को लेकर कुछ बदलाव किया है. नीट यूजी 2024 की परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की जाएगी.
NEET Exam 2024: नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर हुआ बदलाव, अब 50% नंबर लाने पर भी बन पाएंगे डॉक्टर
NEET Exam 2024: नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर हुआ बदलाव, अब 50% नंबर लाने पर भी बन पाएंगे डॉक्टर
NEET Exam 2024: अगर आप मेडिकल की तैयारी कर रहे और अगले साल होने वाले नीट यूजी 2024 की परीक्षा देना चाहते हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है. NTA ने नीट यूजी 2024 परीक्षा के सिलेबस को लेकर कुछ बदलाव किया है. नीट यूजी 2024 की परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की जाएगी. तो चलिए जानते हैं इसको लेकर डीटेल.
क्या है नीट (NEET)
नीट (NEET) का फुल फॉर्म NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST है. यह राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा NTA की तरफ से आयोजित किया जाता है. NEET एक तरीके का ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) है. भारतीय चिकित्सा और दंत चिकित्सा संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस डिग्री के लिए प्रवेश परीक्षा है. यह राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा संचालित किया जाता है. इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आपको किसी MBBS कॉलेज में एडमिशन मिलता है.
कब होने वाली है परीक्षा
NTA के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नीट यूजी की परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की जाएगी. इससे जुड़ी जानकारी के लिए आप NTA की आधिकारिक neet.nta.nic.in साइट पर जा सकते हैं.
ये होगा इस बार का परीक्षा पैटर्न
NTA के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस बार नीट यूजी के सिलेबस में कुछ बदलाव किए गए हैं. इस बार अगर आप 50 फीसदी भी नंबर लाते हैं तो आप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. अगर आप एससी, एसटी और ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी में आते हैं तो अगर आप 40% नंबर भी लाते हैं तो आपको एडमिशन MBBS के लिए एडमिशन मिल जाएगा.
नीट के जरिए कितनों सीटों पर मिलेगा एडमिशन
नीट यूजी परीक्षा पास होने के बाद आप अपने नंबर के हिसाब से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए 101188 MBBS सीट है.
नीट में इतने नंबर को होता है पेपर
National Testing Agency के अनुसार, NEET की परीक्षा कुल 720 नंबर की होती है. जिसमें Biology में 360, Physics में 180 marks 180 और Chemistry में 180 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे.
ये रहा हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको नीट परीक्षा को लेकर कोई भी जानकारी लेनी है तो आप 25367 033, 25367035 / 25367036 इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा किसी भी जानकारी के लिए ug@nmc.org.in. पर Email कर सकते हैं.
09:35 AM IST