DTC Recruitment 2022: ड्राइवर के पदों के लिए निकली वैकेंसी, इन कैंडिडेट्स के लिए है खास मौका
DTC Recruitment 2022: सलेक्टेड महिला उम्मीदवारों को बस चलाने की अनुमति से पहले डीटीसी के 2 महीने के ड्राइविंग ट्रेनिंग के बाद से स्किल टेस्ट सर्टिफिकेशन से गुजरना होगा. इस वैकेंसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 साल रखी गई है. कैंडिडेट्स की उम्र इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 8 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 8 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
DTC Recruitment 2022: दिल्ली में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने ड्राइवर के पदों पर नौकरियां निकाली है. डीटीसी ने महिला कैंडिडेट्स से ड्राइवर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक, महिला उम्मीदवारों के लिए 1 साल की अवधि के लिए विशेष भर्ती अभियान शुरू हो गया है. इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट dtc.nic.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं. आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड होना चाहिए.
कैंडिडेट्स को आवेदन के साथ कम से कम एक महीने का ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा. ये सर्टिफिकेट ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान बुरारी या आईडीटीआर लोनी रोड का होना चाहिए. इच्छुक कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 08 अप्रैल 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
DTC Recruitment 2022: इतनी होगी सैलरी
प्रशिक्षण अवधि के दौरान महिला ड्राइवरों को स्टाइपेंड के तौर पर 12000 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
डीटीसी ड्राइवर ट्रेनिंग 2022
सलेक्टेड महिला उम्मीदवारों को बस चलाने की अनुमति से पहले डीटीसी के 2 महीने के ड्राइविंग ट्रेनिंग के बाद से स्किल टेस्ट सर्टिफिकेशन से गुजरना होगा. इस वैकेंसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 साल रखी गई है. कैंडिडेट्स की उम्र इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
DTC Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले डीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट dtc.nic.in पर जाएं. यहां 'केवल महिलाओं के लिए डीटीसी संविदा चालक के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें और फिर 'अनुबंध चालक (contractual driver) पद के लिए आवेदन करें' पर क्लिक करें. इसके बाद पोस्ट के लिए रजिस्टर करें. फिर अपने आवश्यक डीटेल्स दें और विवरण भरें. फिर फॉर्म को सबमिट कर दें.
जरूरी बातें
ध्यान रहें, जो भी कैंडिडेट अप्लाई करने के लिए जाता है, उसे जाने से पहले नोटिफकेशन (Notification) जरूर पढ़ लेनी चाहिए. अयोग्य उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसके अलावा अगर कैंडिडेट ने देरी से अप्लाई किया है, तो उसके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
इस लिंक से कर सकते हैं आवेदन
10:38 AM IST