Mohalla Bus Yojana: दिल्ली की सड़कों पर जल्द चलेंगी छोटी ई-बसें! हर गली-मोहल्ले में मिलेगी सुविधा
Mohalla Bus Yojana: मोहल्ला बस योजना की घोषणा वित्तवर्ष 2023-24 के लिए दिल्ली के वार्षिक बजट में की गई थी. इसका उद्देश्य नौ मीटर से छोटी बसों का परिचालन करना है.
Mohalla Bus Yojana: दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मोहल्ला’ बस योजना के अगले कुछ महीनों में कार्यान्वित होने की उम्मीद है और इसके लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) इस सप्ताह ई-बसों की खरीद के लिए करार करने जा रहा है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. मोहल्ला बस योजना की घोषणा वित्तवर्ष 2023-24 के लिए दिल्ली के वार्षिक बजट में की गई थी. इसका उद्देश्य नौ मीटर से छोटी बसों का परिचालन करना है ताकि उन इलाके के आखिरी छोर तक बस सेवा शुरू की जा सके, जहां की सड़कें कम चौड़ी हैं या अधिक भीड़-भाड़ है.
कम चौड़ी सड़कों पर बस चलाना उद्देश्य
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार का उद्देश्य है कि वो राज्य में ग्रीन मोबिलिटी को और ज्यादा बढ़ावा दे. इसी सिलसिले में सरकार दिल्ली के उन इलाकों में भी इलेक्ट्रिक बस चलाने पर फोकस कर रही है, जहां बड़ी बस नहीं जा सकती. बता दें कि इस बस की लंबाई 9 मीटर होगी.
आखिरी छोर तक परिवहन की सुविधा
अधिकारी ने कहा कि उम्मीद है कि हम ई-बस निर्माताओं के साथ बसों की खरीद संबंधी करार पर इस सप्ताह या अगले सप्ताह के शुरुआत में हस्ताक्षर करेंगे. बसों की आपूर्ति तीन से पांच महीने में होने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पिछले सप्ताह ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा था कि आखिरी छोर तक परिवहन की सुविधा देना उनकी सरकार की प्राथमिकता है. गहलोत ने कहा था कि ये बसें मोहल्ले का चक्कर लगाएंगी ताकि लोग आसानी से मेट्रो स्टेशन, बाजार और अस्पताल पहुंच सकें.
2000 फीडर बसें खरीदने की योजना
अरविंद केजरीवाल सरकार ने 2000 से अधिक फीडर बसें खरीदने की योजना बनाई है जिनका परिचालन उन मार्गों पर किया जाएगा जहां की सड़कों की चौड़ाई 12 मीटर से कम है. परिवहन मंत्री ने इन बसों के मार्ग और परिचालन के तौर तरीके तय करने के लिए मई में एक समिति गठित की थी. समिति ने लोगों की राय के आधार पर रूट संबंधी सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया है. अधिकारी ने बताया कि अब सर्वेक्षण आंकड़ों का मिलान उन इलाकों की आबादी, सड़क अवसंरचना और उनकी चौड़ाई संबंधी आंकड़ों से किया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:38 PM IST