फिर बजा ZEEL की कामयाबी का डंका, TISS LeapVault CLO अवार्ड्स में जीते 3 पुरस्कार
TISS LeapVault CLO Awards में ZEE Entertainment Enterprises Limited (ZEEL) ने तीन पुरस्कार जीता है.
TISS LeapVault CLO Awards: भारत की टॉप एंटरटेनमेंट पावरहाउस ZEE Entertainment Enterprises Limited (ZEEL) ने प्रतिष्ठित TISS (TATA Institute of Social Sciences) LeapVault CLO अवार्ड्स में तीन पुरस्कार जीते हैं. मुंबई में 14वें एनुअल चीफ लर्निंग ऑफिसर्स समिट, इंडिया में प्रतिष्ठित CLO अवार्ड्स ने धीरज जग्गी, हेड- एंटरप्राइज कल्चर एंड कैपेबिलिटी डेवलपमेंट (ECC) और हेड एचआर- कंटेंट SBU को साल का बेस्ट चीफ लर्निंग ऑफिसर के रूप में चुना. इसके अलावा ZEEL को डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन अवार्ड कैटेगरी में में 'गोल्ड' और बेस्ट इंडक्शन अवार्ड श्रेणी में 'सिल्वर' से सम्मानित किया गया है.
क्या हैं TISS LeapVault CLO Awards
TISS LeapVault अवार्ड्स इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से हैं, जो इंडस्ट्री में भारत की बेस्ट कॉर्पोरेट लर्निंग, लीडरशिप डेवलपमेंट और टैलेंट मैनेजमेंट प्रैक्टिस को को मान्यता देते हैं. समिट और अवार्ड एक साथ भारत के बेहतरीन कॉरपोरेट लर्निंग और टैलेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स का प्रतिनिधत्व करते हैं, उन्हें बातचीत करने, सीखने और बेस्ट प्रैक्टिस को साझा करने के लिए एक प्लेटफॉर्म देते हैं.
धीरज जग्गी बनें बेस्ट CLO
TISS CLO अवार्ड भारत के बेहतरीन CLOs को इनोवेटिव लर्निंग, लीडरशिप एलाइनमेंट और संगठनात्मक एलाइनमेंट और विकास पहलों में उनके लीडरशिप के लिए मान्यता देता है. इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह के 11वें संस्करण में, धीरज जग्गी को ZEE एंटरटेनमेंट में अग्रणी ज्ञान-संचालित परिवर्तन में उनके निरंतर प्रयासों के लिए "Best CLO of the year" चुना गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पिछले साढ़े तीन वर्षों में, श्री जग्गी ने अपने नेतृत्व और संगठन विकास कार्यक्रमों के माध्यम से एक शिक्षार्थी-केंद्रित दृष्टिकोण को बदलने और अपनाने के लिए एक इकाई के रूप में ZEE एंटरटेनमेंट को सक्षम करने में योगदान दिया है, जिसके परिणामस्वरूप एक मजबूत लर्निंग और अपस्किलिंग कल्चर का निर्माण हुआ है.
09:22 PM IST