West Bengal Panchayat Election 2023: पंचायत चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी, 2 लाख प्रत्याशी मैदान में
West Bengal Panchayat Election 2023: हिंसा और हत्या के बीच पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है. अब तक 3 लोगों की मौत की खबर आ रही है. 2 लाख प्रत्याशी मैदान में हैं.
West Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत का चुनाव हो रहा है. सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है जो शाम 5 बजे तक चलेगी. 11 जुलाई को काउंटिंग है. इस चुनाव में 2 लाख से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं जो 73887 सीटों के लिए फाइट कर रहे हैं. प्रदेश के 5.67 करोड़ वोटर्स इन प्रत्याशियों के तकदीर का फैसला करेंगे. बंगाल में कुल 63229 ग्राम पंचायत, 9730 समिति पंचायत और 928 जिला परिषट सीट के लिए वोटिंग की जा रही है.
सरकार, इलेक्शन कमीशन एक- बीजेपी
चुनावी झड़प को लेकर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि इलेक्शन कमीशन और राज्य सरकार ने मिलकर इस चुनाव को निष्पक्ष नहीं होने देने का फैसला कर लिया है. केंद्र सरकार ने जो सेंट्रल फोर्स भेजा, उसे काम पर नहीं लगाया गया है. TMC के कार्यकर्ता दूसरे दलों के नेता और सपोर्टर्स पर हमला कर रहे हैं. इस चुनाव के कोई मतलब नहीं समझ में आ रहा है.
#WATCH | West Bengal #PanchayatElection | BJP leader Rahul Sinha says, "When Election Commission and Govt collude and take a decision that the ruling TMC loot the election, then what is happening now will happen. Central forces came here but they were not sent to booths...Four… pic.twitter.com/ALOXvOWpqj
— ANI (@ANI) July 8, 2023
पोलिंग बूथ एजेंट की हत्या
नॉर्थ 24 परगना जिला के Pirgachha में स्वतंत्र उम्मीदवार के बूथ एजेंट अब्दुल्ला की हत्या कर दी गई है. गांव के लोग इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि TMC प्रत्याशी मुन्ना बीबी का पति इस हत्या के पीछे है और वे उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसी तरह कूच बिहार के फलिमारी ग्राम पंचायत पर बीजेपी प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास की भी हत्या कर दी गई है. प्रत्याशी भी बुरी तरह घायल हो गया है.
चुनाव घोषणा के बाद से अब तक दर्जनों हत्या
TRENDING NOW
बता दें कि इस पंचायती चुनाव की घोषणा के बाद से ही TMC और BJP कार्यकर्ताओं के बीच भयंकर झड़प है और अब तक कुल 19 लोगों की जान जा चुकी है. 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है. उससे पहले बंगाल में बीजेपी अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है. यह चुनाव एक लिटमस पेपर टेस्ट की तरह है और दोनों पार्टियां अपना पूरी जोर लगा दी है.
West Bengal #PanchayatElection | Madhav Vishwas, the polling agent of a BJP candidate (in picture) killed in an attack by hooligans, on a polling booth in Falimari gram panchayat of Cooch Behar. The candidate is admitted to a hospital after sustaining injuries, voting suspended… pic.twitter.com/E947kWmmVj
— ANI (@ANI) July 8, 2023
शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग
आज सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है और यह 5 बजे शाम तक चलेगा. इससे पहले 2018 पंचायत चुनाव में TMC को 34 फीसदी सीट बिना चुनाव लड़े मिल गया था. बाकी जहां चुनाव हुए, वहां 90 फीसदी सीटों पर पार्टी की जीत हुई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:52 AM IST