TVF ने टॉप वेब शो की लिस्ट की जारी, लिस्ट में नंबर वन पर गुल्लक, ये रही TOP 10 की लिस्ट
Top TVF Shows: द वायरल फीवर ने टॉप वेब शो की लिस्ट जारी कर दिया है. अगर आपने अभी तक ये सीरीज नहीं देखा है तो अभी अपने वॉच लिस्ट में इन्हें शामिल करें.
TVF ने टॉप वेब शो की लिस्ट की जारी, लिस्ट में नंबर वन पर गुल्लक, ये रही TOP 10 की लिस्ट
TVF ने टॉप वेब शो की लिस्ट की जारी, लिस्ट में नंबर वन पर गुल्लक, ये रही TOP 10 की लिस्ट
Top TVF Shows: द वायरल फीवर ने टॉप वेब शो की लिस्ट जारी कर दिया है. अगर आपने अभी तक ये सीरीज नहीं देखा है तो अभी अपने वॉच लिस्ट में इन्हें शामिल करें. इस लिस्ट में नंबर वन पर गुल्लक है. तो चलिए जानते हैं कौन सी सीरीज कितने नंबर पर है.
1. गुल्लक
वेब सीरीज 'गुल्लक सीजन' की कहानी भारत के हर मध्य वर्गीय परिवार की दास्तान है, जो कि संतोष मिश्रा और उनके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. अस्सी और नब्बे के दशक के दूरदर्शन के शोज की याद को ताजा कर देता है. इस शो को लिस्ट में नंबर पर रखा गया है. इसमें मिडिल क्लास की परेशानियां को दिखाया गया है.
2 . टीवीएफ पिचर्स (TVF Pitchers)
टीवीएफ पिचर्स' चार यंग लोगों की कहानी कहती है जो अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ देते हैं. सीरीज का दूसरा सीजन इसी कंपनी को आगे बढ़ाने और स्टार्टअप की गलाकाट दुनिया में अपना अस्तित्व बचाए रहने के बारे में है. साल 2015 में आए इस शो ने धमाल मचा दिया था.
3. कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
यह भारत में पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज है. यह शो 16 साल के वैभव के जीवन की कहानी बताता है, जो इटारसी से कोटा जाता है. इस सीरीज में कोटा में आईआईटी-जी की तैयारी कर रहे तमाम युवाओं की स्टोरी को दिखाया गया है और युवाओं के बीच इस शो को बहुत पसंद किया जाता है.
4. पंचायत (Panchayat)
वेब सीरीज की कहानी है एक शहर के लड़के अभिषेक त्रिपाठी की. जिसकी नौकरी एक ग्राम पंचायत में सचिव के तौर पर लगती है. अभिषेक अपनी नौकरी से बहुत दुखी है. साल 2020 में कोरोना महामारी के वक्त जब देश में लॉकडाउन लग गया था तो उस वक्त इस शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
5. एस्पिरेंट्स (Aspirants)
Aspirants तीन दोस्त गुरी (गुरप्रीत सिंह), एसके (श्वेतकेतु) और अभिलाष की कहानी है. इस कहानी में तीनों ही दोस्त UPSC पास करने का सपना लेकर दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग कर रहे हैं. जिनकी सुबह की शुरुआत The Hindu न्यूज़ पेपर जैसे अखबारों से होती है. दर्शकों ने इस शो को भी खूब प्यार दिया और इसी वजह से इसे पांचवा नंबर दिया गया है.
6. क्यूबिकल्स (Cubicles)
ये कहानी है पियूष प्रजापती की. वह एक इंजीनियर या कह सकते हैं कि एक सॉफ्टवेअर डेव्हलपर है. जिसकी पहली पहली जॉब लगी है . नया ऑफिस, नये लोग, नया माहौल . किस तरह पीयूष इस नये माहौल में खुद को ढालता है, नये दोस्त कैसे बनाता है, अपने कलीग्स और सीनियर्स से कैसे तालमेल बिठाता है, यही इस सीरीज में दिखाया गया है. इस वेब शो को लिस्ट मे छठा नंबर मिला है.
7. ये मेरी फैमिली (Yeh Meri Family)
ये मेरी फैमिली में 90 के दशक की पृष्ठभूमि में एक परिवार की कहानी को दिखाया गया है. एक छोटा परिवार पति-पत्नी और तीन बच्चे हैं. मुख्य रूप से इन्हीं पात्रों के आसपास कहानी चलती है. इस कहानी का मुख्य आकर्षण है उस परिवार का छोटा बेटा हर्षू, जिसकी नादानी और करामात पूरी फिल्म में दिखाई गई है. इस शानदार शो को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
8. परमानेंट रूममेट्स (Permanent Roommates)
यह सीरीज एक स्वतंत्र, आधुनिक और कामकाजी महिला तान्या और एनआरई मिकेश की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. तीन साल के लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन के बाद, मिकेश तान्या के पास अचानक पहुंचकर और उसे प्रपोजल देकर सरप्राइज करता है. इस बीच काफी मजेदार किस्से दोनों के बीच होते हैं. इस शो में एक लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बहुत ही अच्छी तरीके से दिखाया गया है और लिस्ट में इस शो को आठवां नंबर दिया गया है.
9. ट्रिपलिंग्स (Triplings)
इस शो में तीन भाई बहनों के सफर की कहानी को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. सीजन चारु और चिन्मय (माता-पिता) के अलग होने की खबरों के इर्द-गिर्द है. हालांकि यह भाई-बहन – चंदन, चंचल और चितवन को एक नए एडवेंचर पर जाने के लिए मजबूर करता है. इस बार ये पहाड़ियों में अपने पैतृक घर वापस लौटते हैं. इसमें अपने परिवार और घर को खोने के खतरे को दिखाया गया है. टीवीएफ लिस्ट ने इसे नौवें नंबर पर रखा है.
10. हॉस्टल डेज (Hostel Daze)
एडल्ट कॉमेडी ड्रामा सीरीज हॉस्टल डेज की कहानी के केंद्र में छह दोस्त और उनकी हॉस्टल लाइफ है. इन किरदारों को अहसास चन्ना, लव विसपुते, शुभम गौड़, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार निभाते हैं. सीरीज का निर्देशन अभिनव आनंद का है. टीवीएफ लिस्ट ने इसे दसवें नंबर पर रखा है.
11:14 AM IST