इस राज्य के विधायकों की बल्ले-बल्ले! सरकार ने सैलरी में सीधे बढ़ा दिए 40 हजार रुपए
West Bengal MLA Salary: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के विधायकों की सैलरी में 40,000 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी का एलान किया है.
West Bengal MLA Salary: पश्चिम बंगाल के विधायकों के लिए खुशखबरी है. राज्यी की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज विधानसभा में राज्य के विधायकों की सैलरी में 40,000 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी का एलान किया है. हालांकि विधानसभा में ये एलान करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सैलरी में कोई संशोधन नहीं होगा, क्योंकि वह लंबे समय से कोई सैलरी नहीं ले रही हैं.
उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल विधानसभा के विधायकों का वेतन अन्य राज्यों की तुलना में बहुत कम है. इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि उनके मासिक वेतन में 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी. इसके पहले विधायकों को 10,000 रुपये, राज्य मंत्रियों को 10,900 रुपये और प्रभारी मंत्रियों को 11,000 रुपये मिलते थे. सैलरी में इस नए संशोधन के बाद अब उन्हें 50,000, 50,900 और 51,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे."
West Bengal CM Mamata Banerjee in the Assembly today announced a hike of Rs 40,000 per month in salaries of MLAs of the state. pic.twitter.com/QkJKeZ4ZYT
— ANI (@ANI) September 7, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि, बनर्जी ने बढ़ोतरी के बाद सांसदों के वास्तविक वेतन का विवरण नहीं दिया, जिसमें विभिन्न स्थायी समितियों के सदस्यों के रूप में भत्ते और अतिरिक्त वेतन शामिल हैं. बनर्जी ने कहा कि हालांकि विधायकों के भत्ते बढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का वेतन बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं किया जा रहा है.
नहीं बढ़ा मुख्यमंत्री का वेतन
पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि यह एक अच्छी मिसाल कायम नहीं करता है कि विधायक का वेतन बढ़ गया, लेकिन मुख्यमंत्री का वेतन अपरिवर्तित रहा. सभी का वेतन बढ़ाया जा रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री ने कोई बढ़ोतरी नहीं की. हम सभी जानते हैं कि आप अपना वेतन नहीं लेते हैं, यह आपकी उदारता है. लेकिन भविष्य की परिस्थितियों को देखते हुए, वेतन में सुधार की आवश्यकता है. भविष्य को ध्यान में रखते हुए, अपना वेतन बढ़ने दें आधिकारिक तौर पर वृद्धि हुई है. अन्यथा, यह अच्छा नहीं लगता. मेरा अनुरोध है कि आपका भत्ता भी बढ़ाया जाए.
हालांकि सीएम बनर्जी ने इस अनुरोध को पूरी विनम्रता से ठुकरा दिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:36 PM IST