मौसम की मार! बेंगलुरु में आसमान से बरसी आफत, भारी बारिश से हुआ बुरा हाल, ओडिशा में भी तूफान का अलर्ट
Weather Update: बेंगलुरु में बुधवार को हुई भारी बारिश से शहर में कई क्षेत्रों में भारी जलजमाव हो गया है. वहीं ओडिशा में भी सरकार ने तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Weather Update: दिवाली के त्योहार के ठीक पहले बेंगलुरु के लोगों पर आफत की बारिश हुई. बुधवार की रात हुई भारी बारिश से शहर में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बारिश में बेंगलुरु के मैजेस्टिक के पास एक दीवार गिर गई और सड़क पर खड़ी कई गाड़ियां इसकी चपेट में आकर डैमेज हो गईं. रात में हुई इस भारी बारिश (Heavy rain in Bengaluru) के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही शहर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया था. वहीं बंगाल की खाड़ी में उठ रहे संभावित तूफान (Odisha Cyclone) को देखते हुए ओडिशा सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है.
बेंगलुरु में आफत की बारिश
IMD ने बेंगलुरु में अगले 5 दिनों के लिए पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ है. शहर में इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 27-29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से सुबह के समय 60-89 प्रतिशत और दोपहर के समय 26-48 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता रहने (Relative humidity) का भी अनुमान है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले महीने में भी बिगड़े थे हालात
बेंगलुरु के लोगों ने पिछले महीने भी बाढ़ (Flood in Bengaluru) जैसी स्थिति का सामना किया था, जब लगातार हो रही बारिष के कारण शहर में भारी जलजमाव हो गया था. इसके चलते शहर के कई क्षेत्रों में ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ था. एक बार फिर से स्थानीय लोगों को भीषण जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बारिश के बाद सड़कों पर जमा पानी कम नहीं हो रहा है. भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात के बाद सिलिकॉन वैली के कई आईटी प्रोफेशनल ट्रैक्टर से ऑफिस पहुंचे.
ओडिशा में तूफान का अलर्ट (Cyclone in Odisha)
बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवाती तूफान को देखते हुए ओडिशा (Cyclone in Odisha) सरकार ने सोमवार को जिला कलेक्टरों को सतर्क रहने और स्थिति पर करीब से नजर रखने को कहा है. जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक में विशेष राहत आयोग ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में उत्तरी अंडमान सागर और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके 22 अक्टूबर तक तेज होकर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है
एक ऑफिशियल रिलीज में सरकार ने कहा कि अभी तक तूफान के संभावित पथ और तूफान की तीव्रता (Odisha Cyclone speed) का अभी अनुमान नहीं लगाया गया है. अगले दो या तीन दिन में इस पर अधिक जानकारी मिल सकती है. विशेष राहत आयोग ने संबंधित विभागों के सरकारी अधिकारियों को स्थिति साफ होने तक मुख्यालय नहीं छोड़ने और सभी एहतियाती कदम उठाने को कहा है.
02:11 PM IST