पहाड़ों पर बर्फबारी से गिरेगा पारा! उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश और स्नोफॉल का अलर्ट
उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने का अंदेशा जताया है. इसके कारण मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है.
उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं.
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. पर्वतीय इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है. मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने बुधवार 1 नवंबर को उत्तराखंड के दो पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है.
इन जिलों में बर्फबारी की संभावना
प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया जा रहा है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने का अंदेशा जताया है. साथ ही दोनों जनपदों में चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है.
ठंड में इजाफा
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से निचले इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं. वहीं राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां मौसम फिलहाल साफ रहेगा. हालांकि उत्तराखंड के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश और बर्फबारी का पुर्वानुनाम है, जिस कारण ठंड में इजाफा हो गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अन्य राज्यों का हाल
IMD के मुताबिक केरल, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी में कई दिनों तक बारिश की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश की तो कोई संभावना नहीं है, लेकिन ठंड बढ़ती जाएगी और 6 नवंबर तक सुबह के वक्त धुंध नजर आने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 1 नवंबर को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:40 PM IST