Weather Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में नहीं थमेगी बारिश, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में जारी किया बारिश का अलर्ट
Weather Today: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करके उन इलाकों की जानकारी दी है जहां बारिश के चलते जलजमाव या गड्ढों के कारण यातायात प्रभावित होता है.
Weather Today: दिल्ली समते कई राज्यों में 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में शुक्रवार, शनिवार बारिश का सिलसिला जारी रहा. लगतार बारिश से कुछ इलाकों में पानी भर, तो कुछ रास्ते बंद कर दिए गए. वहीं कुछ ऑफस और स्कूलों को भारी बारिश के कारण बंद कर दिया गया.बता दें, मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 25 सितंबर को दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के राज्यों में तेज बारिश हो सकती है.
लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखी गई है. IMD के अनुसार, दिल्ली का मिनिमम टेम्परेचर 25 सितंबर को 23 डिग्री रह सकता है और मैक्सीमम टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज दिल्ली में दिन भर बादल छाए रहेंगे. वहीं कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं घर से निकलने से पहले दिल्लीवासियों को दिल्ली के कुछ ऐसे इलाकों के बारे में जान लेना चाहिए, तो जलजमाव हैं. बता दें, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करके उन इलाकों की जानकारी दी है जहां बारिश के चलते जलजमाव या गड्ढों के कारण यातायात प्रभावित होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
कैसा है मॉनसून का हाल?
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरपूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. यह औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है. एक ट्रफ रेखा चक्रवाती सर्कुलेशन से पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश पर होते हुए मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तरी ओडिशा से होते हुए बंगाल की उत्तर पश्चिम खाड़ी तक जा रही है.
दिल्ली में कब तक होगी बारिश?
10:18 AM IST