Weather News: सर्दी और घने कोहरे का सितम है कायम, विजिबिलिटी घटी, दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें पहुंच रही हैं लेट
Weather News: मैदानी इलाकों सहित पूरे क्षेत्र में घने कोहरे का भी सामना कर पड़ रहा है,जिसके चलते कई ट्रेन देरी से चल रही हैं. कई जगहों पर सूर्य नहीं दिख रहा.
Weather News: सर्दी का मौसम अपने चरम पर है. उत्तर भारत में कड़कड़ाती ठंड (cold in north india) लगातार जारी है. मैदानी इलाकों सहित पूरे क्षेत्र में घने कोहरे का भी सामना कर पड़ रहा है,जिसके चलते कई ट्रेन देरी से चल रही हैं. कई जगहों पर सूर्य नहीं दिख रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि घने/बहुत घने कोहरे की परत पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार तक फैली हुई है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी राजस्थान, जम्मू संभाग और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में भी घना से बहुत घना कोहरा देखा गया. हाालंकि मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले कुछ घंटों के बाद उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर (cold wave in north-West India) में थोड़ी कमी हो सकती है.
24 घंटे बाद उत्तर भारत में घने कोहरे में गिरावट के आसार
खबर के मुताबिक, मौसम विभाग (IMD weather Update)का कहना है कि 24 घंटे बाद उत्तर भारत में घने कोहरे में गिरावट देखी जा सकती है. पिछले 24 घंटों में उत्तर भारत सहित मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी गई है. सबसे कम तापमन हरियाण के नरनौल में 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले दो-तीन दिनों तक जम्मू, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम,मेघालय और त्रिपुरा के कुछ खास लोकेशन में अगले दो-तीन दिन तक लगातार बना रह सकता है.
दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें हैं लेट
देश के अलग-अलग जगहों से दिल्ली पहुंच रही या दिल्ली (Delhi) से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें घने कोहरे के चलते देरी (Delayed trains today)से चल रही हैं. रेलवे ने इन ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. कुल 36 ट्रेन देरी से चल रही हैं.
विजिबिलिटी हो गई बेहद कम
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD weather Update) के मुताबिक, मंगलवार को सुबह साढ़े पांच बजे उत्तर भारत के कई शहरों और इलाकों में विजिबिलिटी (Visibility) काफी कम दर्ज की गई. कई जगहों पर तो विजिबिलिटी शून्य और माइनस में दर्ज की गई. पंजाब के भठिंडा में विजिबिलिटी शून्य मीटर दर्ज की गई है. इसके अलावा, देश के अन्य शहरों- जम्मू, श्रीगंगानगर, चंडीगढ़,अम्बाला, पटियाला, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, गोरखपुर और भागलपुर में विजिबिलिटी माइनस मीटर दर्ज की गई है. इसी तरह, हिसार, दिल्ली में पालम, बहराइच, गया, पूर्णिया और कैलाशाहर (त्रिपुरा) में विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:27 AM IST