कर्ज सीमा की बात आगे बढ़ने से बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. इस हफ्ते के अंत तक कर्ज सीमा की डील संभव है. बुधवार को डाओ 408 अंक उछला जबकि नैस्डैक 157 अंक चढ़ा. US राष्ट्रपति Joe Biden कर्ज सीमा को लेकर कहा, 'मैं कॉन्फिडेंट हूँ की बजट को लेकर एग्रीमेंट होगा और US डिफॉल्ट नहीं करेगा'. टार्गेट के अनुमान से बेहतर नतीजे रहे जिसके चलते शेयर 2.6% चढ़ा. शेयरधारकों की बैठक के बाद टेस्ला 4% उछला. आज वॉलमार्ट के नतीजे आएंगे.
Transcode
https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_BUSINESS/1805_KS_ZBIZ_POWER_BREAKFAST
00:22:43