'कर' बचत: ITR भरते वक्त देनी होंगी PAN-Aadhaar और बैंक अकाउंट की डीटेल्स, याद रखें ये बातें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Jul 05, 2023 05:54 PM IST
Documents for ITR: ITR फाइल करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, इन डॉक्यूमेंट्स को 3 पार्ट्स में बांट सकते हैं- इनकम एंड इन्वेस्टमेंट प्रूफ, टैक्स स्टेटमेंट और आखिर में पर्सनल डीटेल्स. 'कर' बचत के इस एपिसोड में जानिए कि आपको किन पर्सनल डीटेल्स की जरूरत पड़ेगी और क्यों.