India 360: World Health Day 2023 - इस साल की Theme...हेल्थ फॉर ऑल, जानें भारत इससे कैसे हासिल करेगा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Apr 10, 2023 08:35 AM IST
'विश्व स्वास्थ्य दिवस' हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है. आज India 360 में हम आपको बताएंगे कि विश्व को बेहतर स्वास्थ्य की ओर ले जाने में भारत की क्या भूमिका है? क्या आम आदमी Diagnosis, Preventive Healthcare को लेकर जागरूक हो रहा है? दुनिया के हर शख्स तक स्वास्थ्य सुविधाएं कैसे पहुंचेंगी और कैसे होगा 'Sarve Bhavantu Sukhinah' का सपना पूरा? 'विश्व स्वास्थ्य दिवस' के अवसर पर Deepak Dobhal के साथ देखिए ये खास चर्चा.