सामने आया देश के सबसे बड़े उद्योगपति की बेटी ईशा अंबानी की शादी का कार्ड, देखें Video
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी 12 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
इस कार्ड को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. (फोटो : इंस्टाग्राम से)
इस कार्ड को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. (फोटो : इंस्टाग्राम से)
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी 12 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. ईशा की शादी के कार्ड छप कर आ गए हैं. मुकेश अंबानी ने सोमवार को उत्तराखंड में केदारनाथ व बद्रीनाथ मंदिरों के दर्शन किए और अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी का कार्ड देवताओं को अर्पित किया.
हमारी सहयोगी वेबसाइट जी न्यूज की खबर के मुताबिक शादी की खबरों के बीच यह वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वेडिंग कार्ड दो हिस्सों में है. पहले बॉक्स में ईशा और आंनद के शुरुआती नाम के अक्षर (IA) लिखा हुआ है. दूसरे बॉक्स में 4 छोटे-छोटे बॉक्स रखे हुए हैं, जिनमें से एक में मां सरस्वती की तस्वीर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा कार्ड
इस कार्ड को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वेडिंग कार्ड का बॉक्स फूलों से सजाया गया है. शादी का कार्ड मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में भी भेजा गया है. भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए शादी का कार्ड लेकर खुद मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और नीता अंबानी सिद्धिविनायक मंदिर गए.
सितंबर में हुई थी दोनों की सगाई
सितंबर में ईशा अंबानी और आनंद पीरामाल की सगाई हुई थी. सगाई का कार्यक्रम इटली के लेक कोमो में हुआ था जो 3 दिन तक चला था. सगाई कार्यक्रम में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी पहुंचे थे. इसके बाद मुकेश अंबानी ने मुंबई लौटकर भी एक बड़ी पार्टी दी थी.
उदयपुर में होगी प्री वेडिंग सेरेमनी
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री वेडिंग सेरेमनी उदयपुर में हो सकती है. आनंद मूलत: राजस्थान के रहने वाले हैं. कहा जा रहा है कि इस शादी में शाहरुख खान से लेकर तमाम बड़े सितारे शामिल होंगे.
10:40 AM IST