राजस्थान के इस शहर में होगी ईशा अंबानी की Pre-Wedding सेरेमनी, 1 हफ्ते चलेगा जश्न
Isha Ambani Wedding: अंबानी परिवार भारतीय परंपरा को देखते हुए पहले बेटी की शादी करना चाहता है. यही वजह है कि ईशा की शादी की तैयारी के परिवार लोकेशन फाइनल करने में जुटा है.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में होगी.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में होगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. खास बात यह है कि ईशा की शादी उनके भाई आकाश अंबानी से पहले होगी. पहले यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि आकाश की शादी के बाद ईशा की शादी होगी. लेकिन, अब अंबानी परिवार ने भारतीय परंपरा को देखते हुए पहले बेटी की शादी का ऐलान किया है. ईशा की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में होगी. शादी समारोह मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में ही आयोजित किया जाएगा. आपको बता दें, ईशा और आनंद पीरामल की सगाई इटली में आयोजित की गई थी.
प्री-वेडिंग के लिए चुनी गई यह जगह
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी से पहले प्री-वेडिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. इसके लिए अंबानी परिवार ने लोकेशन भी फाइनल कर दी है. राजस्थान के उदयपुर यानी झीलों की नगरी में प्री-वेडिंग सेरेमनी होगी. प्री-वेडिंग की तैयारियों के लिए दोनों परिवार को प्रतिनिधि वहां पहुंच गए हैं. दिसंबर के पहले हफ्ते में प्री-वेडिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. यह जश्न एक हफ्ते तक चलेगा. इसके बाद मुंबई में शादी समारोह होगा. इस हाई प्रोफाइल प्री-वेडिंग सेरेमनी में कई बड़े सितारों शामिल होंगे.
क्यों चुना गया उदयपुर
ईशा और आनंद की ग्रैंड वेडिंग 12 दिसंबर को मुंबई में होगी. लेकिन, प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए उदयपुर को चुना गया है. आपको बता दें, अंबानी और पीरामल परिवार का राजस्थान से गहरा नाता है. यही वजह है कि प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए राजस्थान की ही लोकेशन को चुना गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हो चुकी है सगाई पार्टी
ईशा और आनंद पीरामल की सगाई पार्टी मुंबई में आयोजित की गई थी. मई महीने में यह पार्टी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में आयोजित की गई थी. इस पार्टी में खेल जगत से लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने शिरकत की थी. उम्मीद की जा रही है कि उदयपुर में आयोजित होने वाली प्री-वेडिंग सेरेमनी में भी सितारों का जमावड़ा लगेगा.
महाबलेश्वर में किया था प्रपोज
इस साल मई महीने की शुरुआत में ईशा और आनंद की शादी की खबरें मीडिया में आई थीं. आनंद ने अपनी लॉन्ग टाइम फ्रेंड ईशा को महाराष्ट्र के महाबलेश्वर के मंदिर में प्रपोज किया था. ईशा और आनंद लंबे समय से दोस्त हैं. दोनों परिवार एक दूसरे को पिछले चार दशक से जानते हैं. इसके बाद मुंबई के इस्कॉन मंदिर में दोनों ने एस दूसरे को अंगूठी पहनाई थी. इस दौरान वरमाला डाले उनकी कुछ फोटोज मीडिया में आई थीं.
4 दशक पुरानी है दोस्ती
अंबानी और पीरामल परिवार की दोस्ती 4 दशक पुरानी है जोकि अब रिश्तेदारी में बदलने जा रही है. 67 हजार करोड़ से ज्यादा के पीरामल बिजनेस एम्पायर की शुरुआत 1920 में हुई थी. जब पहले वर्ल्ड वॉर के बाद अजय पीरामल के दादा सेठ पीरामल चतुर्भुज मखारिया 50 रुपए लेकर राजस्थान के बगड़ कस्बे से बॉम्बे पहुंचे थे.
11:36 AM IST