जनवरी में खुदरा महंगाई दर 6.52% पर पहुंच गई जो दिसंबर 2022 में 5.72% थी. यह रिजर्व बैंक की 6% की अपर लिमिट के पार है. बीते महीने ग्रामीण महंगाई दर मंथली आधार पर 6.95% से बढ़कर 6.85% पर पहुंच गई. ग्रामीण और शहरी भारत में खुदरा महंगाई क्रमश: 6.85% और 6.00% रही.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.