अब बेटों के जन्म पर भी मिलेगी 'महालक्ष्मी किट', जल्द शुरू होगी योजना; जानें डीटेल
Uttarakhand Chief Minister Mahalakshmi Kit Scheme: आने वाले समय में बेटी होने पर दी जाने वाली महालक्ष्मी किट, बेटा होने पर भी महिला को दिया जाएगा. इसकी शुरुआत जल्द की जाएगी.
Uttarakhand Chief Minister Mahalakshmi Kit Scheme: प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने यमुना कॉलोनी के ऑफिसर्स क्लब में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने गर्भवतियों की गोद भराई कराई और कुपोषित महिलाओं को पोषण किट वितरित किया. साथ ही लाभान्वित महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी वितरित किए.
बेटों के जन्म पर भी मिलेगा लाभ
विभागीय मंत्री ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को सहयोग देने और बेटी के जन्म को सकारात्मक बनाने के लिए महालक्ष्मी किट शुरू की गई है. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के समान महालक्ष्मी किट और नंदा गौरा योजना लिंग अनुपात बेटियों/महिलाओं के हित में करने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए भी बेहद खुशी है कि आने वाले समय में बेटी होने पर दी जाने वाली महालक्ष्मी किट, बेटा होने पर भी महिला को दिया जाएगा. इसकी शुरुआत जल्द की जाएगी.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष का राष्ट्रीय पोषण माह का विषय 'सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत' है. पोषण माह के तहत स्तनपान, पूरक आहार, स्वस्थ बालक स्पर्धा, 'पोषण भी, पढ़ाई भी', 'मेरी माटी, मेरा देश', मिशन लाइफ माध्यम से पोषण में सुधार, आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ जीवन इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
पोषण माह के तहत हो रही कवायद
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
उन्होंने कहा कि प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों में भी सामुदायिक आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इनमें गोद भराई, अन्नप्राशन शामिल हैं. राष्ट्रीय पोषण माह में आगंनवाड़ी कार्यकर्ता पोषण अभियान भी चलाएंगी. इसका मुख्य उद्देश्य कुपोषित बच्चों की पहचान करना है. इसके साथ-साथ आंगनवाड़ी बहनें घर-घर जाकर भी सभी लोगों को कुपोषण से बचने के उपाय के बारे में जागरूक कर रही हैं. यह पोषण माह 1 अक्तूबर तक जारी रहेगा, जिसके तहत विभिन्न क्रियाकलाप होंगे.
कार्यक्रम में निदेशक प्रशांत आर्य, उपनिदेशक विक्रम सिंह, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी मोहित चौधरी, जीडीपीओ जितेंद्र कुमार , सीडीपीओ मुख्यालय तरुणा चमोला, पार्षद सुमित्रा ध्यानी सहित विभागीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:32 PM IST