इस राज्य के बिजली क्षेत्र में जबरदस्त सुधार, अब इतनी हो गई क्षमता
Electricity transmission: राज्य की बिजली पारेषण क्षमता भी बढ़कर 24,000 मेगावाट हो गई है जो जून 2018 में 20,700 मेगावाट तथा अप्रैल 2017 में 16,300 मेगावाट थी.
राज्य में फिलहल बिजली की व्यस्त समय में मांग करीब 19,000 मेगावाट है. (रॉयटर्स)
राज्य में फिलहल बिजली की व्यस्त समय में मांग करीब 19,000 मेगावाट है. (रॉयटर्स)
उत्तर प्रदेश में बिजली बुनियादी ढांचा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. राज्य के बाहर से बिजली लेने अर्थात कुल बिजली स्थानातंरण क्षमता (टीटीसी) बढ़कर 12,850 मेगावाट पहुंच गई है. जून 2018 में टीटीसी जून 2018 में 10,700 मेगावाट और अप्रैल 2017 में 7,800 मेगावाट थी. उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लि. (यूपीपीटीसीएल) ने एक बयान में कहा, ‘‘राज्य की बहार से बिजली लाने की क्षमता बढ़कर 12,850 मेगावाट हो गई है.’’
इसके अलावा राज्य की बिजली पारेषण क्षमता भी बढ़कर 24,000 मेगावाट हो गई है जो जून 2018 में 20,700 मेगावाट तथा अप्रैल 2017 में 16,300 मेगावाट थी. इस बारे में राज्य के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘गर्मियों में बिजली की मांग में वृद्धि तथा ग्राहकों को निरंतर बिजली आपूर्ति के लिये हमने अपनी स्थानांतरण क्षमता को सुदृढ़ किया है.’’
राज्य में फिलहल बिजली की व्यस्त समय में मांग करीब 19,000 मेगावाट है. यूपीपीटीसीएल के प्रबंध निदेशक सेंथिल पांडियन सी ने भी कहा, ‘‘हमें औद्योगिक इकाइयों, ग्राहकों की बिजली मांग को पूरा करना है. इसके लिये सरकार ने टीटीसी के साथ पारेषण क्षमता बढ़ाई है.’’
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी एक बड़ी समस्या है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतम पारेषण क्षति वाले जनपदों में न केवल लखनऊ, वाराणसी, गाजियाबाद, आजमगढ़, गोरखपुर, इलाहाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, कानपुर, फैजाबाद, फिरोजाबाद, देवीपाटन आदि शामिल हैं बल्कि शामली, बागपत, जयप्रकाश नगर, संभल, एटा, मैनपुरी, हाथरस आदि अपेक्षाकृत छोटे शहरों में भी अच्छी-खासी बिजली चोरी की घटनाएं होती रही हैं. सरकार इस चोरी पर लगाम लगाने के लिए प्रयास लगातार कर रही है.
05:23 PM IST