बिजली उत्पादन में 15 फीसदी का बड़ा उछाल, मई में 167.55 अरब यूनिट बिजली जेनरेट की गई
मई के महीने में कुल 167.55 अरब यूनिट्स बिजली का उत्पादन किया गया. पिछले साल के मुकाबले यह 15 फीसदी ज्यादा है. CEA यानी सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी की तरफ से यह रिपोर्ट जारी की गई है.
भारत में बिजली उत्पादन इस साल मई में 15.06 फीसदी बढ़कर 167.55 अरब यूनिट्स हो गया, जो कि पिछले साल समान अवधि में 145.61 अरब यूनिट्स पर था. सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी ऑथोरिटी की ओर से मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. थर्मल पावर, जो कि कोयला और गैस आधारित प्लांट्स में बनाई जाती है. मई में इन प्लांट्स में 127.87 अरब यूनिट्स की बिजली पैदा की गई. इसमें पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 14.67 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
30 मई को 250 गीगावाट तक पहुंची थी मांग
उत्तर भारत में हीट वेब के कारण बिजली की मांग 30 मई को 250 गीगावाट के आंकड़े को छू गई थी. मई और जून के ज्यादातर दिनों में बिजली की उच्च मांग देखने को मिली. 2024-25 में बिजली की मांग 260 गीगावाट तक पहुंचने का अनुमान है.
बिजली की मांग में नरमी देखी जा रही है
मानसून के कारण देश में भारी बारिश होने की वजह से बिजली की मांग में नरमी देखने को मिली है. फिलहाल यह 200 गीगावाट के आसपास है. मानसून में बांधों में पानी भर जाने के कारण हाइड्रोपावर से बिजली उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है. मई में हाइड्रोपावर से 11.62 अरब यूनिट्स बिजली पैदा हुई थी. इसमें सालाना आधार पर 9.92 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था.
मई में 22.5 अरब यूनिट रिन्यूएबल एनर्जी पैदा की गई
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स (हाइड्रोपावर छोड़कर) की ओर से मई में 22.50 अरब यूनिट्स बिजली पैदा की गई है. इसमें सालाना आधार पर 18.34 फीसदी का इजाफा देखा गया है. पावर मंत्रालय की ओर से सभी कोयला आधारित प्लांट्स को सितंबर तक 6 फीसदी आयातित कोयला अपने कोयला भंडारण में मिलाने को कहा है जिससे बिजली की मांग को पूरा किया जा सके.
आने वाले समय में बिजली की मांग में रहेगी मजबूती
भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी 8.2 फीसदी की दर से बढ़ी थी, जो कि 2024-25 में 7.2 फीसदी रहने का अनुमान है. सरकार की ओर से अगले पांच वर्षों में बिजली की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा क्षमता लगाने पर जोर दिया जा रहा है.
04:56 PM IST