UP Assembly Elections 2022: राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने चुनावी जीत पर दी CM योगी आदित्यनाथ को बधाई
UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी.
राजा के पद पर रहते हुए भी योगी ने संन्यासी की भूमिका निभाई.
राजा के पद पर रहते हुए भी योगी ने संन्यासी की भूमिका निभाई.
UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक बार फिर से ऐतिहासिक जीत के करीब हैं. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ एक लाख से अधिक वोटों से अपनी जीत दर्ज कर रहे हैं. राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा (Dr. Subhash Chandra) ने इस जीत पर CM Yogi को बधाई देते हुए कहा कि एक राजा के पद पर रहते हुए उन्होंने एक सन्यासी की भूमिका निभाई है.
डॉ. चंद्रा ने कहा कि सीएम योगी (CM Yogi) ने पिछले पांच साल में जो काम किया है, उसमें उन्होंने एक राजा की भूमिका में होते हुए, एक सन्यासी जैसा व्यवहार किया है. सन्यासी जैसा व्यवहार से मतलब है कि इस कार्यकाल के दौरान कोई करप्शन नहीं, जो सच है उसे सच कहा और जो गलत है उसे दंड दिया. इसी कारण उत्तर प्रदेश में उनकी विजय हुई है.
यूपी के जनादेश पर राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने दी सीएम योगी को बधाई कहा 'राजा के पद पर रहते हुए भी योगी ने संन्यासी की भूमिका निभाई' | #LiveUpdates #ResultsOnZee LIVE @aditi_tyagi @subhashchandra
— Zee News (@ZeeNews) March 10, 2022
नतीजों से जुड़ी हर अपडेट पढ़ें: https://t.co/YEI1jjp2jC pic.twitter.com/lsRFHiJf3i
सरकार की नीतियों की जीत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
डॉ. चंद्रा ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की इस जीत के लिए पार्टी की नीतियों को श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि इन चुनावो में स्पष्ट देखने को मिला है कि भारतीय जनता पार्टी, पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में फील्ड पर काम कर रही टीम की नीतियों से यह जीत हासिल हुई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भाजपा ने दर्ज किया विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत
देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर में पार्टी ने बहुमत से अधिक बढ़त बरकरार रखा है, वहीं गोवा में भी भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पंजाब में एक बड़ा उलटफेर करते हुए आम आदमी पार्टी एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है.
06:36 PM IST