UP Assembly By-election: भाजपा ने यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम किए घोषित
भाजपा ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. इसी के साथ पार्टी ने राजस्थान की एक सीट पर भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.
भाजपा ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. इसी के साथ पार्टी ने राजस्थान की एक सीट पर भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने राजस्थान की चौरासी विधानसभा सीट से कारीलाल ननोमा को चुनावी मैदान में उतारा है.
उत्तर प्रदेश की बात करें तो, भाजपा ने कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्या को उम्मीदवार घोषित किया है.
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव होना है. भाजपा ने इसमें से 7 सीटों पर आज अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने एक सीट मीरापुर अपने सहयोगी दल रालोद को लड़ने के लिए दी है. भाजपा जल्द ही बची हुई नौंवी सीट सीसामऊ पर भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है. भाजपा की सहयोगी दल निषाद पार्टी भी अपने लिए सीट मांग रही थी, लेकिन कई दौर और कई स्तरों पर हुई बातचीत के बाद भाजपा ने आखिरकार अपना ही उम्मीदवार उतारने का फैसला कर लिया.
TRENDING NOW
निषाद पार्टी की सीट मझवां से भाजपा ने सुचिस्मिता मौर्या को मैदान में उतारा है. लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में लगे झटके के कारण राज्य में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गए हैं. इन सीटों पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, तो वहीं ये उपचुनाव अखिलेश यादव की पार्टी और उनके परिवार, दोनों के लिए भी प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है.
01:06 PM IST