Ukraine Crisis: एयर इंडिया 22 फरवरी से चलाएगा भारत-यूक्रेन के बीच तीन फ्लाइट, यहां जानिए डीटेल्स
Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन विवाद के बीच एयर इंडिया ने अगले सप्ताह यूक्रेन के लिए तीन फ्लाइट्स की घोषणा की है. ये फ्लाइट्स 22, 24 और 26 फरवरी को संचालित की जाएंगी.
यूक्रेन के लिए फ्लाइट्स संचालित करेगा रूस. (Source: Reuters)
यूक्रेन के लिए फ्लाइट्स संचालित करेगा रूस. (Source: Reuters)
Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच जारी विवाद को देखते हुए एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले सप्ताह यूक्रेन के लिए तीन उड़ानें संचालित करने जा रहा है. यह फ्लाइट्स 22, 24 और 26 फरवरी को संचालित की जाएंगी.
#FlyAI : Air India will operate 3 flights between India-Ukraine (Boryspil International Airport) India on 22nd, 24th & 26th FEB 2022
— Air India (@airindiain) February 18, 2022
Booking open through Air India Booking offices, Website, Call Centre and Authorised Travel Agents.@IndiainUkraine
पिछले कुछ समय से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंका बनी हुई है. रूस ने यूक्रेन के साथ लगी हुई अपनी सीमा के पास लगभग 1 लाख सैनिकों को तैनात किया हुआ है. इसके साथ ही उसने ब्लैक सी के पास अपनी नौसेना को अभ्यास के लिए भेजा हुआ है. इन सबको देखते हुए नाटों देशों नें यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हालांकि रूस लगातार इस बात से इंकार कर रहा है कि वह यूक्रेन पर आक्रमण करने की योजना बना रहा है.
यूक्रेन में भारतीयों के संपर्क में है दूतावास
यूक्रेन में भारतीय नागरिकों को सूचना और सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया. इसके अलावा, यूक्रेन में भारतीय दूतावास (Indian embassy in Ukraine) ने पूर्वी यूरोपीय राष्ट्र में भारतीयों के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन भी स्थापित की है.
एयर इंडिया भेजेगा फ्लाइट्स
टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा कि वह भारत और यूक्रेन के Boryspil International Airport के बीच 22, 24 और 26 फरवरी को तीन उड़ानें संचालित करेगा.
पैंसेजर्स इन फ्लाइट्स के लिए एयर इंडिया के बुकिंग ऑफिस, वेबसाइट, कॉल सेंटर या ट्रैवल एजेंट से संपर्क कर सकते हैं.
07:24 PM IST