Ukraine-Russia War: ATACMS (Army Tactical Missile System) अमेरिका की बनाई गई एक ताकतवर और बेहतरीन टैक्टिकल मिसाइल है. इसका इस्तेमाल लंबी दूरी के सटीक हमलों के लिए किया जाता है. युक्रेन ने इस मिसाइल का इस्तेमाल रूस के ठिकानों पर हमले के लिए किया है, जिससे यह चर्चा में आ गई है.
1/5
लंबी रेंज
ATACMS मिसाइल की रेंज लगभग 300 किमी तक है, जिससे यह दुश्मन के दूरस्थ ठिकानों को आसानी से निशाना बना सकती है.
2/5
कितनी सटीक?
GPS तकनीक से लैस होने की वजह से यह मिसाइल अपने लक्ष्य को सटीक और तेजी से हिट करती है.
इसमें कई प्रकार के वॉरहेड लगाए जा सकते हैं, जैसे क्लस्टर म्यूनिशन और सिंगल वॉरहेड, जो दुश्मन के अहम ठिकानों को ध्वस्त करने में सक्षम हैं.
4/5
लॉन्च सिस्टम
इसे HIMARS (High Mobility Artillery Rocket System) या MLRS (Multiple Launch Rocket System) से लॉन्च किया जाता है.
5/5
युक्रेन ने किया इस्तेमाल
युक्रेन ने ATACMS का इस्तेमाल कर रूस के महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों और एयरबेस को निशाना बनाया है. युक्रेन का दावा है कि इस मिसाइल के जरिए रूसी हेलीकॉप्टर, गोला-बारूद और अन्य सैन्य उपकरण को भारी नुकसान पहुंचाया गया है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.