UIDAI:आधार कार्ड में बार-बार जानकारी बदलना पड़ सकता है महंगा, जानिए कैसे
आधार कार्ड बेहद सावधानी से बनवाया जाना चाहिए, क्योंकि कुछ जानकारी ऐसी हैं जिन्हें आप दोबारा अपडेट नहीं करवा सकते हैं.
aadhar card details update
aadhar card details update
आधार कार्ड आम आदमी की पहचान है. आधार कार्ड Unique Identification Authority of India(UIDAI) द्वारा दिया गया 12 अंकों का यूनीक नंबर है. ये पूरे देश में आपके आईडी और एड्रेस का प्रूफ है. लगभग हर जरूरी काम में आधार कार्ड का उपयोग होता है. आधार कार्ड केवल बड़ों का ही नहीं बल्कि, नवजात बच्चे का भी बनवाया जा सकता है. लेकिन ऐसा करते समय आपको बेहद सावधान होना जरूरी है. जानकारी का जरा सा हेर-फेर आपको काफी भरी पड़ सकता है. UIDAI के मुताबिक कुछ जानकारी ऐसी हैं जिन्हें आप दोबारा नहीं बदलवा सकते हैं. इसलिए इन्हें भरते वक्त ध्यान देना बेहद जरूरी है.
नाम अपडेट
कई बार हम आधार कार्ड बनवाते समय ध्यान नहीं देते, और हमारे नाम के अक्षर गलत हो जाते हैं. या फिर उपनाम का गलत होना भी एक आम समस्या है. कई बार देखने में आता है कि लोग अपना छोटा नाम शार्ट नाम लिखवा देते हैं, और फिर बाद में इसे पूरा लिखवाने दोबारा जाते हैं. ऐसे में आपको ध्यान रखना जरूरी है, क्योंकि UIDAI कहता है कि आप अपना नाम दो से ज्यादा बार नहीं बदलवा सकते हैं. अगर आप दूसरी बार नाम बदलवाने जा रहे हैं तो बेहद सावधानी से, ठीक तरह से शब्दों की जांच कर लें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
जन्म की तारीख
कई बार लोग अलग-अलग मकसदों जैसे कि सरकारी नौकरियों में फायदे आदि के लिए अपनी जन्म की तारीख गलत लिखवा देते हैं. आपकी जन्मतिथि बेहद जरूरी जानकारी होती है. इसको बार-बार बदलवाया नहीं जा सकता. UIDAI के अनुसार भी गलती एक बार हो सकती है लेकीन कई बार बदलाव करना ठीक नहीं है. इसलिए आपको आधार कार्ड में केवल एक ही बार अपना नाम और जन्मतिथि बदलवाने की सुविधा दी जाती है. इसलिए बेहद जरूरी है कि आप अपनी सही जन्मतिथि ही शेयर करें.
02:11 PM IST