बड़े टूरिस्ट डेस्टिनेशन से कम नहीं है नोएडा, जानिए घूमने की टॉप 5 जगह
नई दिल्ली से सटा हुआ नोएडा सिर्फ अपनी फैक्टरी और ऑफिस स्पेस के लिए ही नहीं प्रसिद्ध है, बल्कि इसकी खूबसरती भी आपका मन मोह लेगी.
ओखला बर्ड सेंच्युरी का एक मोहक दृश्य (फोटो- ओखला बर्ड सेंच्युरी)
ओखला बर्ड सेंच्युरी का एक मोहक दृश्य (फोटो- ओखला बर्ड सेंच्युरी)
छुट्टियां बिताने के लिए हम अक्सर दूर-दराज के किसी पॉपुलर टुरिस्ट डेस्टिनेशन की तलाश करते हैं, लेकिन यहां हम बात करने जा रहे हैं, नोएडी की, जो भारत के सबसे जवान शहरों में एक है. नई दिल्ली से सटा हुआ नोएडा सिर्फ अपनी फैक्टरी और ऑफिस स्पेस के लिए ही नहीं प्रसिद्ध है, बल्कि इसकी खूबसरती भी आपका मन मोह लेगी. आइए जानते हैं नोएडा में घूमने की बेहतरीन पांच जगहों के बारे में-
1- ओखला बर्ड सेंच्युरी
यमुना के किनारे ताजी हवा और खूबसूरत पक्षियों की बीच वक्त बिताने के लिए इससे बेहतर जगह शायद ही आपको दिल्ली एनसीआर में मिले. नेचर लवर्स के लिए ये आइडियल जगह है. सर्दियों में यहां बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं, इसलिए दिसंबर से फरवरी के बीच आपको ओखला बर्ड सेंच्युरी जानी ही चाहिए.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सर्दियों में ओखला बर्ड सेंच्युरी सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहता है. एंट्री फीस है 30 रुपये और अगर आप साथ में कैमरा भी ले जाना चाहते हैं तो आपको 500 रुपये अलग से चुकाने होंगे. ओखला बर्ड सेंच्युरी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर दूर है और मेट्रो के जरिए यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है. यहां 324 से ज्यादा प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं, जिनमें से करीब 50 प्रतिशत प्रवासी पक्षी हैं. इनमें कई प्रजातियां दुर्लभ किस्म की हैं.
2. इस्कॉन मंदिर
ये नोएडा का सबसे अधिक प्रसिद्ध और भव्य मंदिर है. यहां की शांति और यहां का संगीत आपको मंत्रमुग्ध कर देगा. अच्छा स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन के साथ ही शॉपिंग का आनंद भी लिया जा सकता है. यहां गेस्टहाउस में ठहरने की भी अच्छी व्यवस्था है. यहां समय समय पर विशेष उत्सवों का आयोजन भी होता है, जिसमें आप शामिल हो सकते हैं.
मंदिर सुबह साढ़े चार बजे से लेकर रात पौने आठ बजे तक खुला रहता है, हालांकि दोपहर में एक बजे से साढ़े चार बजे तक मुख्य मंदिर बंद रहता है, लेकिन रेस्टोरेंट जैसी बाकी सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. मंदिर में प्रत्येक आठ घंटे के अंतराल पर आरती में होती है, जिसमें आप शामिल हो सकते हैं.
3. राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल
यमुना के किनारे राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एवं हरित उपवन भी दर्शनीय स्थल है. यहां का खूबसूरत बागीचा करीब 82 एकड़ में फैला है. लाल पत्थरों से बना राष्ट्रीय दलित स्मारक 33 एकड़ में फैला है और यहां भीमराव अंबेडकर की मूर्ति है. इसके साथ यहां बीएसपी नेता कांशीराम और मायवती की मूर्ति भी हैं.
सर्दियों के मौसम में यहां आना सबसे अच्छा है. पार्क को बहुत अच्छी तरह मेंटेन किया गया है और यहां एंट्री फीस सिर्फ 15 रुपये है. ये एक हरीभरी, शांत और साफ जगह है, जो आपको प्रकृति और खुद के करीब लाएगी. परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए भी ये एक अच्छी जगह है.
4. किड्ज़ानिया
नोएडा के सेक्टर 38ए में स्थित किड्ज़ानिया बच्चों के लिए स्वर्ग की तरह है. परिवार के साथ टूर प्लान करने वालों को यहां जरूर आना चाहिए. यहां दो साल से छोटे बच्चों की इंट्री फ्री है, जबकि 2-4 साल के बच्चों को तीन घंटे के लिए 500 रुपये, 4-16 साल के लिए 900 रुपये और बड़े लोगों के लिए 450 रुपये देने होंगे.
किड्जानिया सोमवार को बंद रहता है. इसके अलावा मंगलवार से गुरुवार तक सुबह 10:30 से शाम 6:30 तक, शुक्रवार से शनिवार तक और पब्लिक हॉलिडे के दिन सुबह 10:30 से रात आठ बजे तक खुला रहता है. यहां बच्चों के लिए 100 से ज्यादा इनडोर एक्टिविटी हैं. इस लिंक पर क्लिक करके किड्जानिया का वर्चुअल टूर किया जा सकता है.
5. डीएलएफ मॉल
अंत में आपको डीएलएफ मॉल भी जरूर जाना चाहिए, हालांकि ये जगह आपकी जेब पर थोड़ी भारी पड़ सकती है. नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित डीएलएफ मॉल भारत का सबसे बड़ा मॉल है, जो 20 लाख वर्ग फीट जगह में फैला है. इसमें पांच जोन और 7 फ्लोर हैं. यहां 300 से ज्यादा ब्रांड, करीब 75 खाने-पीने के ऑप्शन हैं और मनोरंजन की कई एक्टिविटीज़ यहां उपलब्ध हैं. मॉल सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है.
03:50 PM IST