नोएडा-ग्रेटर नोएडा के घर खरीददारों को बड़ी राहत, बिल्डर्स-बायर्स की समस्या पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए ये आदेश
UP CM Yogi Adityanath on Home Buyers: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के होम बायर्स को बड़ी राहत दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिल्डर्स और बायर्स के समस्या के समाधान में तेजी के निर्देश दिए हैं.
UP CM Yogi Adityanath on Home Buyers: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्चस्तरीय बैठक में चालू वित्तीय वर्ष में कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों की स्थिति की समीक्षा की है. इस दौरान उन्होंने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बिल्डर्स और बायर्स के समस्या के समाधान में तेजी के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिए नए स्रोत तलाशें, तकनीक को अपनाएं और रिफॉर्म करें. मुख्यमंत्री ने जीएसटी, वैट, आबकारी, स्टाम्प एवं पंजीयन, परिवहन, भू-राजस्व और ऊर्जा में राजस्व संग्रह के लक्ष्य और उसके सापेक्ष प्राप्तियों का विवरण प्राप्त किया.
UP CM Yogi Adityanath on Home Buyers: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए आदेश- 'समय से मिलनी चाहिए रजिस्ट्री'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा में बिल्डर-बायर्स के बीच समस्याओं का समाधान तेजी के साथ किया जाए. हमें हर एक बायर के हितों की सुरक्षा करनी है. बायर को उसके फ्लैट की रजिस्ट्री समय से मिलनी चाहिए. बिना परमिट, बिना फिटनेस एक भी वाहन सड़क पर नहीं आने चाहिए. इसके लिए सघन चेकिंग करें. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नियोजित प्रयासों से प्रदेश के कर-करेत्तर राजस्व संग्रह में सतत वृद्धि हो रही है.
UP CM Yogi Adityanath on Home Buyers: अलग-अलग माध्यमों से अब तक 51 हजार करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति
सीएम योगी आदित्यनाथ के मुताबिक वर्तमान वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में विविध माध्यमों से अब तक 51 हजार करोड़ से अधिक की राजस्व प्राप्ति हुई है. इसमें जीएसटी/वैट से लगभग 28,000 करोड़, एक्साइज टैक्स के रूप में 12,000 करोड़, स्टाम्प एवं पंजीयन से 7,500 करोड़, परिवहन से 3,000 करोड़, ऊर्जा से 733 करोड़ और भू-राजस्व के रूप में 114 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व संग्रह हुआ है. यह स्थिति संतोषजनक कही जा सकती है.
UP CM Yogi Adityanath on Home Buyers: यूपी में 31 लाख से अधिक जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारी, नए रेवेन्यू स्त्रोत के आदेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह जनता से एकत्रित राशि है, जो प्रदेश के विकास में, जनता के हित में, लोककल्याणकारी कार्यों में व्यय होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं. लगातार प्रयासों से आज प्रदेश में 31 लाख से अधिक जीएसटी पंजीकृत व्यापारी हैं. इसे और बढ़ाया जाना चाहिए. राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए हमें नए स्रोत भी बनाने चाहिए. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नियमों को सरल बनाएं, तकनीक को अपनाएं, रिफॉर्म करें. राजस्व की चोरी राष्ट्रीय क्षति है.
UP CM Yogi Adityanath on Home Buyers: आबकारी विभाग को भी दिया आदेश
सीएम योगी ने मीटिंग में कहा कि जीएसटी की चोरी/अपवंचन की कोशिशों को रोकने के लिए सजगता बढ़ाए जाने की जरूरत है. राज्य कर विभाग की विशेष अनुशासनिक और सचल दल इकाइयों की सक्रियता और बढ़ाए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब, कच्ची शराब बनाने और बेचने की गतिविधियों को बंद करने में हमें सफलता मिली है. ऐसी गतिविधियों पर कार्रवाई लगातार जारी रखी जानी चाहिए। संग्रह लक्ष्य के सापेक्ष आबकारी विभाग द्वारा और बेहतर प्रयास किया जाना अपेक्षित है.
10:05 PM IST