Tomatoes Price: इन 20 जगहों पर मिलेगा सस्ता टमाटर, दिल्ली NCR के निवासी नोट कर लें ये लैंडमार्क
Tomatoes Mobile Van Prices, Location: देश के कई इलाकों में बेमौसम बारिश के कारण टमाटर के दाम 244 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. ऐसे में सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में मोबाइल वैन के जरिए किफायती दामों में टमाटर बेच रही है. जानिए किस जगह मिल रहे हैं सस्ते टमाटर.
Tomatoes Mobile Van Prices, Location: देश के कई हिस्सों में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. बेमौसम तथा भारी बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को टमाटर की खुदरा कीमत 244 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. ऐसे में सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू कर दी है. सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नेफेड ने शुक्रवार को दिल्ली और उसके आसपास क्षेत्रों तथा पटना में 90 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है. लखनऊ और कानपुर में भी शनिवार को सुबह 11 बजे से सस्ती दरों में टमाटर बेचा जाएगा.
80 फीसदी बिके टमाटर
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) केंद्र की ओर से टमाटर बेच रहे हैं. एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘शाम तक 17,000 किलोग्राम टमाटरों में से लगभग 80 प्रतिशत बिक गए। हम कल से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में इसकी पहुंच और मात्रा बढ़ाएंगे. कुछ जगहों पर छूट वाले टमाटर खरीदने के लिए कतार लगी थी.'
दिल्ली में इन जगहों पर मिलेगा सस्ता टमाटर
दिल्ली में शनिवार 15 जुलाई 2023 को 20 जगहों पर मोबाइल वैन के जरिए सस्ता टमाटर बेचा जाएगा.
लोकेशन | लैंडमार्क |
फरीदाबाद | बाटा चौक |
गुरुग्राम | इफ्को चौक |
गुरुग्राम | हीरो होंडा चौक |
रिंग रोड | लाजपत नगर गुप्ता मार्केट के पास |
ग्रेटर कैलाश 1 | एम ब्लॉक मार्केट |
शाहीन बाग | मेन मार्केट |
साउथ एवेन्यू | एमपी क्लब और कैनटीन |
नॉर्थ एवेन्यू | एमपी कैनटीन |
द्वारका | रापाल चौक |
मेहरौली | कुतुब मीनार के पास |
हौज खास | मेन मार्केट के पास |
मायापुरी | मेट्रो स्टेशन |
पीतमपुरा | गोपाल मंदिर के पास |
रोहिणी सेक्टर 20 | सैलून मेन चॉक के पास |
मयूर विहार | समाचार अपार्टमेंट के पास |
प्रतापगंज | मदर डेयरी के पास |
तिमारपुर | बी.डी एस्टेट के पास |
त्रिलोकपुरी | मेट्रो स्टेशन |
शालीमार बाग | हैदरपुर मेट्रो स्टेशन एमसीडी अस्पताल |
नांगलोई |
TRENDING NOWभारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजीEMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुशमजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंगइंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop LossAdani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?मेट्रो स्टेशन |
नोएडा में तीन मोबाइल वैन
एनीसीसीएफ की एमडी एनीस जोसेफ चंद्रा के मुताबिक, 'करोल बाग, पटेल नगर, पूसा रोड, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नेहरू प्लेस, आदर्श नगर, वजीरपुर में जेजे स्लम और ढोढ़ापुर शिवमंदिर जैसे क्षेत्रों में लगभग 20 मोबाइल वैन भेजी गईं. नोएडा में तीन मोबाइल वाहन नोएडा सेक्टर-78 और ग्रेटर नोएडा के पास परी चौक पर भेजे गए हैं. हम 'ए' ग्रेड निर्यात गुणवत्ता वाले टमाटर बेच रहे हैं। कल से मात्रा बढ़ाकर 20,000 किलोग्राम से अधिक कर दी जाएगी.’
बिहार में 90 रुपए प्रति किलो में बिकेगा टमाटर
एनीस जोसेफ चंद्रा ने कहा, 'रविवार से एनसीसीएफ राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 100 केंद्र भंडार बिक्री केन्द्र के माध्यम से टमाटर बेचना शुरू कर देगा. जब तक कीमतें स्थिर नहीं हो जातीं, टमाटर की रियायती बिक्री जारी रहेगी. एनसीसीएफ दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 400 से अधिक सफल खुदरा दुकानों के माध्यम से रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री के लिए मदर डेयरी के साथ भी बातचीत कर रहा है.’ नेफेड ने भी बिहार के पटना में 90 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नेफेड के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा, ‘20 टन टमाटर से भरा एक ट्रक आज पटना पहुंचा. हम वहां सरकार द्वारा निर्धारित 90 रुपये प्रति किलो की दर पर इसे बेच रहे हैं. सहकारी समिति ने आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले से 115 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर खरीदा है. पटना तक टमाटर की ढुलाई लागत को मिलाकर कुल 121 रुपये प्रति किलो का खर्च आ रहा है. ये सारा घाटा केंद्र सरकार उठाएगी. ’
09:14 PM IST