Tomato Price Hike: घर की रसोई के बाद McDonalds के बर्गर से गायब हुआ टमाटर, कंपनी ने बताई ये वजह
अब McDonald के बर्गर में भी आपको टमाटर के स्लाइस देखने को नहीं मिलेंगे. मैकडॉनल्ड्स ने बर्गर में टमाटर का इस्तेमाल न करने का फैसला लिया है.
घर की रसोई के बाद McDonalds के बर्गर से गायब हुआ टमाटर, कंपनी ने बताई ये वजह
घर की रसोई के बाद McDonalds के बर्गर से गायब हुआ टमाटर, कंपनी ने बताई ये वजह
Tomato Price Rise in India: टमाटर की आसमान छूती कीमतों ने अभी तक तो आम आदमी की जेब पर असर डाला था, लेकिन अब इसका असर रेस्त्रां और फूड चेन्स पर भी पड़ने लगा है. अब McDonald के बर्गर में भी आपको टमाटर के स्लाइस देखने को नहीं मिलेंगे. मैकडॉनल्ड्स ने अपने कुछ आउटलेट्स पर बर्गर और अन्य प्रोडक्ट्स में टमाटर का इस्तेमाल न करने का फैसला लिया है.
इस मामले में मैकडॉनल्ड्स इंडिया की नॉर्थ एंड ईस्ट फ्रेंचाइजी ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि अच्छी क्वालिटी के टमाटर उपलब्ध न हो पाने के कारण वो अपने प्रोडक्ट्स में अब टमाटर नहीं परोस पाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार यही कहानी बर्गर किंग के साथ भी है. हालांकि अपने इस फैसले का जिम्मेदार टमाटर की हालिया कीमतों को नहीं बताया है.
#TomatoPriceHike
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 7, 2023
⚡️#McDonalds के बर्गर से गायब हुआ टमाटर, कंपनी ने कहा- अच्छी क्वालिटी के टमाटर नहीं हो रहे उपलब्ध 🍔
क्या है मामला - जानिए पूरी डिटेल्स इस वीडियो में...#TomatoPrice #Burger #Viral @Nupurkunia @pandeyambarish
🚫Zee Business LIVE- https://t.co/ophejVuUFj pic.twitter.com/E3qYtEdEwF
क्वालिटी मेंटेन करने के लिए लिया फैसला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तमाम आउटलेट्स पर टमाटर का इस्तेमाल रोकने के मामले में मैकडॉनल्ड्स की ओर से ये स्पष्ट किया गया है कि मेन्यू से टमाटर को हटाने का फैसला सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने और फूड की बेहतर क्वालिटी को मेंटेन रखने के लिए लिया गया है. सीजनल इश्यू की वजह से ये कुछ समय के लिए किया गया है. जल्द ही मेन्यू में टमाटर को फिर से शामिल करने के लिए नए समाधान की तलाश की जा रही है.
बर्गर किंग में नहीं मिलेगा टमाटर
रिपोर्ट्स के अनुसार यही कहानी बर्गर किंग के साथ भी है. दोनों के सप्लायर एक ही है. दिल्ली और नॉर्थ ईस्ट में दोनों का सप्लायर एक ही है. इसलिए दोनों जगहों पर क्वालिटी का इश्यू सामने आ रहा है. मैकडॉनल्ड्स और बर्गर किंग दोनों की पॉलिसी क्लियर है कि क्वालिटी में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं होगा. बता दें कि टमाटर की कीमतें देश के तमाम हिस्सों में काफी तेजी से बढ़ रही हैं. रिटेल में कुछ जगहों पर कीमत 180 रुपए किलो के पार पहुंच गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:37 PM IST