पेंशन पर राज्यों और केंद्र की देनदारी पर आज होगी चर्चा, वित्त मामलों पर संसदीय समिति की 3-4 बजे तक होगी मीटिंग
मीटिंग में सार्वजनिक वित्त और नीति के राष्ट्रीय संस्थान (NIPFP) का प्रजेंटेशन होगा. इस मीटिंग में व्यय विभाग, आरबीआई (RBI) और पीएफआरडीए (PFRDA) के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
पेंशन (pension) को लेकर राज्यों और केंद्रों की कितनी होगी देनदारी, इसको लेकर सोमवार को चर्चा की जाएगी. इसके लिए ससंदीय समिति (parliamentary committee) की मीटिंग 9 जनवरी को 3-4 बजे होनी है. इस मीटिंग में सार्वजनिक वित्त और नीति के राष्ट्रीय संस्थान (NIPFP) का प्रजेंटेशन होगा. इस मीटिंग में व्यय विभाग, आरबीआई (RBI) और पीएफआरडीए (PFRDA) के प्रतिनिधि शामिल होंगे. पेंशन (pension) पर खर्च केंद्र और राज्यों के प्रमुख खर्चों में से एक है.
ज्वाइंट पेंशन बिल 2019-20 में आसमान पर
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेंशन पर खर्च को देखें तो 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों का ज्वाइंट पेंशन बिल 2019-20 में 3.38 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया. वहीं, सैलरी पर कुल 5.47 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए. यानी देशभर में ज्वाइंट तौर से पेंशन (pension) पर सैलरी का 61.82 प्रतिशत खर्च किया गया. ऐसे खर्च बढ़ने के चलते सरकार के पास राजस्व का इस्तेमाल दूसरे जरूरत को पूरा करने की गुंजाइश कम रहती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
11:37 AM IST