नए साल पर लोगों ने स्विगी से मंगवाई 3.5 लाख की बिरयानी, हजारों लोगों ने ऑर्डर की खिचड़ी, 61,000 से ज्यादा पिज्जा की डिलीवरी
Swiggy Biryani Order: स्विगी ने बताया कि शनिवार शाम 7.20 मिनट पर 1.65 लाख बिरयानी ऑर्डर डिलीवर किए गए. रात 10.25 मिनट तक 61 हजार से अधिक पिज्जा भेजे गए.
नए साल पर लोगों ने स्विगी से मंगवाई 3.5 लाख की बिरयानी, हजारों लोगों ने ऑर्डर की खिचड़ी, 61,000 से ज्यादा पिज्जा की डिलीवरी
नए साल पर लोगों ने स्विगी से मंगवाई 3.5 लाख की बिरयानी, हजारों लोगों ने ऑर्डर की खिचड़ी, 61,000 से ज्यादा पिज्जा की डिलीवरी
Swiggy Biryanis Order: घर से दूर रहने पर भी समय पर आपके लिए खाना पहुंचाने वाले स्विगी(swiggy) ने 31 दिसंबर की रात एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. जिसके अनुसार, नए साल के एक दिन पहले देश भर में 3.50 लाख बिरयानी(Biryani) और 2.5 लाख से अधिक पिज्जा(Pizza) के ऑर्डर पहुंचाए गए. स्विगी ने दावा किया कि उसकी हैदराबादी बिरयानी (Hyderabadi Biryani) की वैरायटी टॉप पर रही. कंपनी ने यह दावा ट्विटर पर किए गए एक सर्वे के आधार पर किया.
सिर्फ बिरयानी के 75.4 प्रतिशत ऑर्डर
स्विगी ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है, जिसमें कहा है कि ट्विटर पर किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार हैदराबादी बिरयानी के लिए 75.4 प्रतिशत ऑर्डर आए. उसके बाद लखनवी बिरयानी के 14.2 प्रतिशत और कोलकाता बिरयानी के 10.4 प्रतिशत ऑर्डर आए. इस दिन 3.50 लाख ऑर्डर के साथ सबसे ज्यादा बिरयानी पहुंचाई गई. हैदराबाद के प्रमुख रेस्तरां बावर्ची ने नए साल की पूर्व-संध्या पर भारी मांग को पूरा करने के लिए 15 टन बिरयानी बनाई थी.
16,514 biryanis (roughly 15 tonnes that is?) on the way to where they belong right now. Big thank you to our beloved delivery partners for bringing delight to India's beautiful people.
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) December 31, 2022
61,287 मिले पिज्जा के ऑर्डर
स्विगी ने शनिवार रात साढ़े 10 बजे अपने एक ट्वीट में कहा, ''डोमिनोज इंडिया को 61,287 पिज्जा ऑर्डर मिले हैं. आप कल्पना कर सकते हैं कि उनके साथ ऑरेगेनो के कितने पैकेट गए होंगे.'' कंपनी सूत्रों ने बताया कि कुल 2.5 लाख से अधिक पिज्जा ग्राहकों तक पहुंचाए गए.
.@dominos_india, 61,287 pizzas have been delivered, we can only imagine the number of oregano packets going with them 🤯
— Swiggy (@Swiggy) December 31, 2022
12,344 लोगों से मिला खिचड़ी का ऑर्डर
बिरयानी और पिज़्ज़ा के अलावा स्विगी ने खिचड़ी के ऑर्डर का डेटा भी शेयर किया. कंपनी के मुताबिक, नए साल की पूर्व संध्या पर पूरे भारत में रात 9.18 बजे तक लगभग 12,344 लोगों ने खिचड़ी का ऑर्डर दिया.
about 12,344 people across India have ordered khichdi on new year’s eve. let this fact be a gentle reminder that no matter what, some things will always feel like home 🧡
— Swiggy (@Swiggy) December 31, 2022
न्यू ईयर पार्टी से पहले बिके 1.5 लाख नींबू
एक और ट्वीट में उन्होंने बताया कि ब्लिंकइट पर 56,437 से ज्यादा चिप्स के पैकेट का ऑर्डर हो चुका है.
56,437 chips are en-route right now and should be delivered in the next 9mins https://t.co/kYEPS0S5Ig
— Albinder Dhindsa (@albinder) December 31, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं 1.5 लाख नींबू ऑर्डर किए जा चुके हैं, इसका मतलब टकीला शॉट्स का टाइम है. वहीं आज कंपनी के डिलीवरी बॉयज को एवरे 80 रुपये की टिप मिल रही है.
150,000+ nimboos already delivered. Tequila time it is! https://t.co/yJwLANNCZ2
— Albinder Dhindsa (@albinder) December 31, 2022
04:07 PM IST