17 लाख लोगों को चूना लगाने वाले शारदा ग्रुप पर बड़ा एक्शन, 66 प्रॉपर्टीज की नीलामी करेगा सेबी
Sharda Chit Fund: कंपनी ने अवैध योजनाओं के जरिए लोगों से जो पैसा जुटाया था, उसकी वसूली के लिए इन प्रॉपर्टीज की नीलामी कुल 32 करोड़ रुपये के रिजर्व प्राइस पर की जाएगी.
Sharda Chit Fund: मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) शारदा ग्रुप (Sharda Group) की 66 प्रॉपर्टीज की नीलामी 11 अप्रैल को करेगा. कंपनी ने अवैध योजनाओं के जरिए जनता से जो पैसा जुटाया था, उसकी वसूली के लिए इन प्रॉपर्टीज की नीलामी कुल 32 करोड़ रुपये के रिजर्व प्राइस पर की जाएगी.
11 अप्रैल को होगी ई-नीलामी
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने सोमवार को एक नोटिस में कहा कि नीलामी वाली प्रॉपर्टीज में पश्चिम बंगाल स्थित प्लॉट भी शामिल हैं. उसने बताया कि 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच ई-नीलामी (e-Auction) का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- RBI MPC: आपका चल रहा है होम लोन तो अगले महीने झटके के लिए रहें तैयार, फिर बढ़ सकती है EMI
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कोलकाता हाई कोर्ट ने जून 2022 में एक आदेश जारी किया था जिसमें उसने सेबी को शारदा ग्रुप (Sharda Group) की कंपनियों की संपत्तियों की नीलामी का निर्देश दिया था. इसी क्रम में यह नीलामी की जा रही है.
17 लाख लोगों को लगाया चूना
शारदा ग्रुप (Sharda Group) 239 प्राइवेट कंपनियों का ग्रुप है. ग्रुप ने पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा में कथित चिटफंड योजनाएं चलाई और इनके जरिए 17 लाख जमाकर्ताओं से 4,000 करोड़ रुपये जुटाए. अप्रैल 2013 में यह ग्रुप ठप पड़ गया.
ये भी पढ़ें- 2 महीने की ट्रेंनिग के बाद मिला मुनाफे वाली खेती का आइडिया, अब सालाना ₹25 लाख का हो रहा है कारोबार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- NFO से कमाई का मौका! नई स्कीम लॉन्च, ₹5000 से शुरू करें निवेश, जानिए पूरी डीटेल
(भाषा इनपुट के साथ)
09:57 PM IST